Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने बटोरे सबसे ज्यादा 32 मेडल

24

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने बटोरे सबसे ज्यादा 32 मेडल

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर आरआरजे डीएवी स्कूल में प्रतियोगिता

इंटर स्कूल स्केटिंग चौंपियनशिप में 15 स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग

यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के खिलाड़ी छात्र रहे दूसरे स्थान पर

चौंपियन मैत्री इंटरनेशनल स्कूल को ट्रॉफी सहित नगद पुरस्कार

फतह सिंह वाला
पटौदी । 
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर राव रामजीवन सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल हेली मंडी में इंटर स्कूल स्केटिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस इंटर स्कूल चौंपियनशिप में गुरुग्राम-रेवाड़ी व आसपास के विभिन्न 15 स्कूलों के सकेटर स्टूडेंट के द्वारा विभिन्न इवेंट में भाग लिया गया । इस चौंपियनशिप का आरंभ मेजबान स्कूल में स्कूल का ध्वज फहराने के साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ी छात्रों के द्वारा मार्च पास्ट कर खेल प्रतियोगिता के नियमों के पालन की शपथ लेने के साथ ही आरंभ किया गया ।

राव राम जीवन सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल हेलीमंडी परिसर में संपन्न इंटर स्कूल स्केटिंग चौंपियनशिप में मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के प्रतिभागी सकेटर स्टूडेंट के द्वारा सर्वाधिक गोल्ड सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल जीतकर चौंपियनशिप अपने नाम की गई । मैत्री इंटरनेशनल स्कूल मोहरा कला के प्रतिभागी सकेटर स्टूडेंट के द्वारा 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 9 ब्रॉज सहित टोटल 32 पदक विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने नाम किए गए । इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के प्रतिभागी छात्र और टीम दूसरे स्थान पर रही है । प्रतियोगिता के चौंपियन मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के प्रतिभागी छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में 12 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल तथा नो ब्रॉडबैंड जीत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए लोहा मनवाया गया।  मैत्री इंटरनेशनल स्कूल की चौंपियन टीम को विजेता ट्राफी सहित 31 सौ रुपए नगद का पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के होनहार सकेटर स्टूडेंट्स के द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही चौंपियन बनने के उपरांत उनके अपने मेजबान स्कूल में स्कूल प्रबंधन कमेटी के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत सहित अभिनंदन कर प्रोत्साहित किया गया । इस मौके पर मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुशील सिंह चौहान, निदेशक विक्रम शर्मा, प्रिंसिपल सत्येंद्र व अन्य टीचिंग स्टाफ के सदस्य और सहपाठी मौजूद रहे । इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुशील सिंह चौहान ने चौंपियन छात्र खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल कोई भी हो खेल की भावना से ही खेलना चाहिए । किसी भी खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन सहित कोच का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है । खेल कोई भी हो स्कूल प्रबंधन को छात्रों के बेहतर भविष्य सहित अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ और आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए ।

आज के समय में हरियाणा के खिलाड़ी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा दुनिया के श्रेष्ठ और चौंपियन देशों सहित खिलाड़ियों के सामने मनाते आ रहे हैं । हाल ही में संपन्न कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया है। भाला फैंक में युवा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन सभी युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साीिहत करेगा। स्कूल के निदेशक विजय शर्मा और प्रिंसिपल सत्येंद्र में सभी विजेता छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी प्रकार का प्रदर्शन भविष्य में भी होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बनाए रखें। स्कूल प्रबंधन की तरफ से खिलाड़ियों को सभी प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading