Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अन्नदाता को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्पित, 72 घण्टे के भीतर किया जाए भुगतान

5

अन्नदाता को उसकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्पित, 72 घण्टे के भीतर किया जाए भुगतान
01 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होने वाली गेंहू खरीद के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।केन्द्र प्रभारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि 01 अप्रैल से शुरू होने वाली गेंहू खरीद से पहले अपने-अपने क्रय केन्द्रों पर बोरा,छन्नी,कांटा वारदाना, नमी मापक यंत्र सहित किसानों के लिए पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू खरीद में निरन्तर बदलाब किये जा रहे हैं जिससे आप सभी भिज्ञ हैं। पारदर्शी खरीद व्यवस्था के तहत सभी प्रकार से ऑनलाइन खरीद व्यवस्था की गयी है जिसकेे अनुसार पंजीकरण एवं टोकन के माध्यम से ही गेंहू की खरीद की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि गेंहू क्रय पर आने कृषकों से सद्भाव पूर्ण व्यवहार करें और खरीद के बारे में उन्हें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें, खरीद पूर्ण पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होनी चाहिये।एडीएम श्री जायसवाल ने कहा कि 01 अप्रैल से गेंहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। सभी क्रय केन्द्र संचालित हो जाने चाहिये। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक कर केन्द्रों का सफलतापूर्वक संचालन कराएं।उन्होंने डिप्टी आरएमओ को सभी केन्द्रों पर ई-पॉस मशीन, वारदाना एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी बोरों एवं अन्य उपकरणों के अभाव में गेंहू खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिये।जनपद में 99 क्रय केन्द्रों केे माध्यम से गेंहू खरीद कराई जाएगी।

✒️ गेहूं खरीद के संबंध में अपर जिलाधिकारी वि./रा. की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
रबी विपणन वर्ष 2022- 23 गेहूं खरीद के संबंध में आज 30.03.2022 को अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अलीगढ़ विधान जायसवाल द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक गेंहू क्रय केंद्र पर बोरा समान रूप से उपलब्ध रहे, जिससे बोरों के अभाव में खरीद प्रभावित न हो। जनपद में गेहूं खरीद को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने एवं समय अंतर्गत (72 घंटे में) भुगतान कराने तथा क्रय केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान तथा लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त एसडीएम, सहायक निबंधक सहकारिता एवं अन्य क्रय एजेंसियों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading