रानी झांसी मार्किट का पार्क शहर की आभा को लगा रहा पलीता
आस-पास के दुकानदारों ने जरनेटर रखने का बनाया अड्डा
अबोहर, 15 दिसंबर (शर्मा/सोनू):रानी झांसी मार्किट में स्थित पार्क शहर की आभा को पलीता लगा रहा है। पार्क की इस दुर्दशा के लिए इसके आस-पास के दुकानदार भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। दुकानदारों ने पार्क को जरनेटर रखने का अड्डा बना लिया है। इसके अलावा यहां कूड़े कर्कट के भी ढेर लगे हुए हैं। रेलवे स्टेशन से उतरने वाले यात्रि जब अबोहर में प्रवेश करते हैं तो उनपर शहर के बारे में बुरा प्रभाव पड़ता है। नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि पार्क को साफ सुथरा बनाकर यहां रखे जरनेट आदि को हटवाया जाये।
Loading...
Related Posts
Loading...
Loading...
Comments are closed.