Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दस करोड़ की फिरौती से मालामाल बनने वाला अब पुलिस का मेहमान

13

दस करोड़ की फिरौती से मालामाल बनने वाला अब पुलिस का मेहमान

आरोपी की पहचान मनोज कुमार निवासी मानेसर’ निवासी के तौर पर

दस करोड़ की मांग को घटाते हुए ओरोपी ने 40 लाख देने को कहा

आरोपी से मोबाईल फोन, सिम व क्रेटा गाड़ी भी की गई बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देकर दस करोड़ की फिरौती मांगने वाले वाले को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। फिरौती मांगने की वारदात में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन, सिम व क्रेटा गाड़ी भी आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि बीते बुधवार  को थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम एरिया के निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर ने थाना में लिखित शिकायत दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसके मोबाईल पर अलग-अलग नंबरों से धमकी देते हुए फिरौती की मांग कर रहा है। इस शिकायत पर आइपीसी की धारा 386 के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

फिरौती मांगने के इस मामले में अब इंस्पेक्क्टर गुणपाल प्रभारी क्राइम यूनिट सेक्टर-40 गुरुग्राम व निरीक्षक दीपक, प्रबंधक थाना सैक्टर 65, गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने पारंपरिक व तकनीकी अनुसंधान करके जबरन उगाही की मांग करने वाले ’मनोज कुमार निवासी मानेसर’ को शुक्रवार को रामपुरा फ्लाईओवर नेशनल हाइ-वे -48 के पास से काबू करके गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर  आरोपी ने बतलाया कि यह भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है तथा इसी वजह से पीड़ित को जानता था। उसे यह भी पता चला था कि इसके पास काफी धन दौलत है। आरोपी ने इससे मोटी रकम ऐंठने की योजना बनाई तथा इसने वाट्सअप पर कॉल व मैसेज करके धमकी देकर पहले तो दस करोड़ रुपए मांग की। लेकिन बाद में यह रकम कम करके 40 लाख रुपए की मांग की। उसने धमकी दी थी कि रकम ना देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आरोपी द्वारा ’वारदात में प्रयोग किया गया एक मोबाईल फोन, एक सिम कार्ड व एक क्रेटा गाड़ी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किये गए है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading