Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अधिकारियों ने सुनाएं अपने-अपने किंतु और परंतु वाले तर्क के पहाड़े !

26

अधिकारियों ने सुनाएं अपने-अपने किंतु और परंतु वाले तर्क के पहाड़े !

अधिकारियों की किंतु परंतु को सुन, एमएलए ने दी काम करने की नसीहत

लोगों के द्वारा रखी शिकायत पर संबंधित अधिकारी नहीं कर सके संतुष्ट

नवनिर्मित हेलीमंडी पालिका कार्यालय में पहली बार पहुंचे एमएलए जरावता

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार के अभी तक के कार्यकाल में शहीदी दिवस 23 मार्च को पहली बार पटौदी के एमएलए एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की पाठशाला में अधिकारियों ने अपने अपने किंतु और परंतु के पहाड़े ही सुनाने का काम किया। एमएलए एडवोकेट जरावता हेलीमंडी नगरपालिका के नवनिर्मित सवा तीन करोड़ रुपए के पालिका कार्यालय में बुधवार को पहली बार पब्लिक ग्रीवेंसिस के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर सबसे पहले उन्होंने शहीदी दिवस के मौके पर अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी ।

पटौदी के एमएलए एडवोकेट जरावता की पाठशाला में सबसे अधिक शिकायतें बिजली, जलभराव सहित अतिक्रमण संबंधित ही यहां पहुंचे लोगों के द्वारा रखी गई । लोगों के द्वारा रखी गई शिकायतों के संदर्भ में सीधे-सीधे जवाब देने की बजाय अधिकारी किंतु और परंतु के पहाड़े बोलते हुए एक प्रकार से पूरी तरह बैकफुट पर ही महसूस किए गए । एमएलए जरावता के द्वारा सीधा और स्पष्ट जवाब मांगने पर भी अधिकारी संतुष्ट नहीं कर सके । इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, हेली मंडी नगरपालिका के सचिव पंकज जून, हेली मंडी चौकी के प्रभारी महेश कुमार, हेली मंडी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश यादव, वाइस चेयरमैन विक्रांत विक्की चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ धर्मपाल, पालिका पार्षदों में विकास यादव , मदन लाल अग्रवाल, अमित कुतार शर्मा , आनंद भूषण छोटे, भारत सिंह नंबरदार, पूर्व चेयरमैन किशन लाल यादव, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलित पहलवान छिल्लर, श्रीपाल चौहान, रवि चौहान के अलावा क्षेत्र के नागरिक व आसपास के ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

एमएलए जरावता ने यहां आम लोगों के द्वारा रखी गई शिकायत और अधिकारियों के द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट होकर सीधे-सीधे बिना किसी लाग लपेट के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी जनता के प्रति समझ काम करने की नसीहत दी । उन्होंने स्पष्ट कहा जो काम स्थानीय अधिकारियों से नहीं होता अथवा नहीं हो रहा, उसके विषय में अधिकारी सीधे उनको अवगत करवाएं या फिर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार को संबंधित समस्या के विषय में जानकारी बिना किसी विलंब के उपलब्ध करवाई जाए। यहां पालिका के किराएदार दुकानदारों के द्वारा सरकार की योजना के मुताबिक मालिकाना हक अथवा रजिस्ट्री करने का मामला भी एमएलए जरावता के सामने रखा गया । उस समय हैरानी और हास्य पद स्थिति बन गई जब पालिका सचिव ने जवाब दिया कि जहां दुकानें बनी है वह जमीन हरियाणा सरकार के नाम है। लेकिन मजे की बात यह है कि बीते 25-30 वर्षों से इसी जमीन पर बनी दुकानों का किराया पालिका प्रशासन वसूल करता रहा है । इसी प्रकार के और भी कई मामले एमएलए जरावता के सामने संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रखे गए । एमएलए जरावता ने कहा अधिकारी काम करें , लोगों की शिकायतें अनावश्यक रूप से उन तक नहीं पहुंचनी चाहिए । उन्होंने कहा फसल खरीद का समय आ चुका है , इसके बाद मानसून आना है । ऐसे में किसान और व्यापारी सहित आम लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते आने वाली परेशानियों का समाधान करने पर ध्यान दें।

मेरा विजन 2051 में कैसा हो पटौदी
बाद में हेलीमंडी नगरपालिका कार्यालय में ही पत्रकारों से बात करते हुए एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता नहीं कहा मौजूदा विधानसभा सत्र हरियाणा के इतिहास में सबसे लंबे समय 21 दिनों तक चलने वाला रहा, इसके लिए स्पीकर ज्ञानचंद बधाई के पात्र हैं। एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा उनके द्वारा विजन 2051 पटौदी को ध्यान में रखकर विकास परियोजना लोगों को समुचित सुविधाएं और ढांचागत विकास को ध्यान में रखकर ढाई हजार करोड़ रुपए के ढांचागत विकास शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन व अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए सदन में रख विभिन्न प्रोजेक्ट सरकार और संबंधित मंत्रियों के समक्ष रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 और 23 तथा 23 और 24 को ध्यान में रखते हुए क्रमशः 1-1 हजार करोड़ रुपए की मांग की गई है । इसके अतिरिक्त 500 करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों पर कार्य जमीनी स्तर पर चल रहा है । जल जीवन मिशन के तहत 33 गांवों में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए काम हो रहा है ।

सीएम की बड़ी जनसभा-रैली  कराने पर विचार 
लोक निर्माण विभाग की 10 विभिन्न सड़कों का निर्माण आने वाले समय में किया जाएगा । इसी प्रकार से मार्केटिंग बोर्ड के अधीन ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा।  इसके अलावा पटौदी क्षेत्र के 40 गांवों में 100 करोड रुपए की लागत से नहरी पानी उपलब्ध करवाने की योजना भी पाइप लाइन में है। पटौदी और मानेसर में महिला कॉलेज का निर्माण होना निश्चित है । इसी मौके पर उन्होंने बताया हेली मंडी नगर पालिका जो अपना शॉपिंग कंपलेक्स बनाना चाहती है , उसे जल्द बनाएं । यदि कोई परेशानी अथवा व्यवधान है, तो उस विषय में उनको जानकारी दी जाए । इसी प्रकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत 32 करोड़ से शिक्षा के संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। आने वाले समय में पटौदी में ही सीएम मनोहर लाल खट्टर की बड़ी जनसभा-रैली भी आयोजित कराने पर विचार किया जा रहा है।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading