तुर्किए और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 33,179 पहुंचा, 80 हजार लोग जख्मी, जानिए आपदा के 6 दिन बाद कैसे हैं हालत
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 33,179 पहुंचा, 80 हजार लोग जख्मी, जानिए आपदा के 6 दिन बाद कैसे हैं हालत
पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इन दोनों देशों में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, जख्मी हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है. इस विनाशकारी भूकंप के हफ्तेभर बाद, यूनाइटेड नेशंस (UN) ने आशंका जताई कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 50 हजार हो सकती है. यूनाइटेड नेशंस की मदद भेजने वाली इकाई के चीफ मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा- भूकंप से दोनों देशों को बड़ी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों से जैसे-जैसे मलबा हटेगा, शव बरामद होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन फाइनल स्टेज में है, लेकिन हम नहीं जानते की इसे कब रोका जाना चाहिए. भूकंप से हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ेगा उन्होंने माना कि भूकंप से हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ेगा. जितनी मौतें अभी हो चुकी हैं,
यह संख्या उसके दोगुने तक जा सकती है. क्योंकि, हजारों इमारतें ढही हैं और उनके मलबे से लोगों की तलाश जारी है. सीरिया में समय पर मदद नहीं पहुंच पा रही इस बीच खबरें आ रही हैं कि सीरिया में समय पर मदद नहीं पहुंच पा रही है. इसकी वजह भूकंप के बाद सड़कों पर मलबा जमा हुआ है. सीरिया के हरेम शहर में एक शख्स ने बताया कि उनकी बटी मलबे में दबी थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. वहीं, तुर्किए में आपदा-राहत बचाव कार्य जोरों पर है. तुर्किए से लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई रविवार को तुर्किए से लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं. यहां लूटपाट के आरोप में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वहां त्रासदी के बीच लूटपाट और अपराध बढ़े हैं.
रब्बा अब तो रहम कर ‼️भूकंप से तबाही झेल रहे तुर्की के कहरामनमारस शहर में आज रात फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.7 थी ▪️
–फूड डिलीवरी टेक कंपनी जोमैटो ने देश के 225 छोटे शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है। कंपनी ने अपने घाटे को कम करने के लिए ऐसा किया है▪️
अब दिल्ली मेयर का चुनाव 16 को
तीन असफल कोशिशों के बाद 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर का चुनाव होना है। दिल्ली LG वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को MCD हाउस के अगले सत्र के लिए मेयर पद के चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। नगरपालिका हाउस तीसरी बार मेयर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली सरकार ने तारीख का प्रस्ताव रखा जिसे LG ने मान लिया ▪️
Comments are closed.