नगर निगम ने बाजार नं. 9 व 4 के बाहर लगने वाली रेहडिय़ों को हटवाकर पुरानी मार्किट कमेटी वाली जगह में लगवाई
नगर निगम ने बाजार नं. 9 व 4 के बाहर लगने वाली रेहडिय़ों को हटवाकर पुरानी मार्किट कमेटी वाली जगह में लगवाई
अबोहर, 15 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नगर निगम प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बाजार नं. 9 व बाजार नं. 4 के बाहर लगने वाली रेहडिय़ों को हटवाकर पुरानी मार्किट कमेटी वाली जगह में लगवा दी है। लोगों द्वारा नगर निगम प्रशासन के इस कार्य की सराहना की जा रही है। क्योंकि फुटपाथ पर लगने वाली रेहडिय़ों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी और इस कारण कई हादसे भी हो जाते थे। इसके अलावा रेहडिय़ों के कारण चारों तरफ गंदगी का आलम रहता था। अब रेहडिय़ां हट जाने से सडक़ पूरी तरह से खुल गई है और गंदगी भी नहीं फैलती।
इधर रेहड़ी चालकों का कहना है कि मार्किट कमेटी की पुरानी जगह पर ग्राहक अंदर नहीं आते जिस कारण उन्हें नुक्सान हो रहा है। इसके अलावा जहां रेहड़ी लगवाई गई है वहां चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। उनका कहना है कि जब से आप सरकार आई है हर रोज कोई न कोई नया फरमान जारी हो जाता है। उन्होंने मांग की है कि उनकी रेहडिय़ां पुरानी जगह पर ही लगवाई जायें।
Comments are closed.