कराहती बच्ची; मेरा दर्द नहीं जानता- डॉक्टर हड़ताल पर हैं:भास्कर सवाल- मांगें मान ली, संशोधन हो गया, फिर भी हड़ताल क्यों? डॉक्टर बोले- सभी मांगें मान लीं…यही झूठ है
जोधपुर
दर्द से कराहती ये बच्ची सोनू हैं, जो हड्डी की परेशानी के चलते
दर्द से कराहती ये बच्ची सोनू हैं, जो हड्डी की परेशानी के चलते बीकानेर से रेफर होकर जोधपुर आईं थी। एमडीएम में डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते इलाज नहीं मिला तो एमजीएच ले गए, जहां इंजेक्शन लगाकर फिर एमडीएम भेज दिया।
प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर गतिरोध बरकरार है। राज्य सरकार ने डॉक्टर्स की मांगें मान बिल में संशोधन भी किया, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल से पीछे नहीं हट रहे। हड़ताल के कारण अस्पतालों में भीड़ हैं। सीनियर्स व्यवस्थाएं संभालने की कोशिश कर रहे, लेकिन मरीजों की संख्या के आगे वे नाकाफी है।
इलाज के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी में तो अव्यवस्थाएं फैली ही हैं, आईपीडी यानी वार्डों में भर्ती रोगियों को भी इलाज नहीं मिल रहा।
Comments are closed.