दो कारों से उतरे बदमाश, मंदिर के अंदर घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सेवक को लगीं
दो कारों से उतरे बदमाश, मंदिर के अंदर घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सेवक को लगीं
दिल्ली के नजफगढ़ से एक मंदिर में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चार-पांच हमलावर दो कारों में भरकर आए थे।
बदमाशों ने अपनी कार नजफगढ़ स्थित एक मंदिर के बाहर रोकी और अंदर घुसकर पुजारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हालांकि इसमें से एक भी गोली उसे नहीं लगी बल्कि एक गोली वहां मौजूद सेवक को लग गई।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12.00 बजे की है। जब एक आई20 और रिट्ज कार में सवार बदमाशों ने पुजारी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुजारी बाल-बाल बच गया और घायल सेवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल सेवक की पहचान जयप्रकाश (39) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में सुशील बाबा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ के आधार पर घटना की वजह और अन्य आरोपियों गिरफ्तारी की जाएगी।
- जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर
जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर कांग्रेस परदेस प्रवक्ता सुखबीर तंवर बोले दलित युवक के साथ अमानवीय बर्बरता गंभीरता को कम करने, मूंह पर पेशाब करने के तथ्य हटाने को पीड़ित पर दबाव पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, प्रदेश में जंगलराज… Read more: जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर - शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा
शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखी एक स्विफ्ट कार पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पुलिस को गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब Related Posts जटौला गांव में दबंगों… Read more: शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा - राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर
राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोप-भाजपा ने जांच एजेंसियों को बना रखा है कठपुतलीगुडग़ांव। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों को गुडग़ांव जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने… Read more: राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर - फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू
फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू आरोप के मुताबिक मुंह पर पेशाब करने मारपीट किया जाने का मामला यह घटना आरक्षित क्षेत्र पटौदी में थाना फरुखनगर क्षेत्र के गांव जाटोला की 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला आरोपियों में पांच जाटोला… Read more: फरुखनगर पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 9 आरोपियों को किया काबू - द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत
द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत दिल्ली जाने के लिए मैट्रो की सुविधा का लाभ सीधे द्वारका एक्सप्रैस वे से दिया जाए द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ पटौदी रोड, बसई रोड व फर्रुखनगर रोड पर आवासीय कालोनी द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ अनेक आवासीय कालोनी में हजारों लोग निवास… Read more: द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत






Comments are closed.