ऑनलाइन ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार 17,63,000 की ठगी की थी
ऑनलाइन ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार:17,63,000 की ठगी की थी, पहले 2 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
नागौर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पहले दो आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। इन्होंने 1763000 रुपए की ठगी की थी। जोकि विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर एटीएम से निकाल ली थी। जिले की साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए अब तक तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार मेड़ता सिटी रहने वाली सुशीला देवी ने 6 फरवरी को एक रिपोर्ट दी थी।
जिसमें बताया था कि उनके चारभुजा ऑटोमोबाइल्स नाम की एक फर्म है, 5 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके तीन अलग अलग बैंक खातों से कुल 1763000 रुपए पार कर डाले। जिस पर ना तो कोई कॉल आया ना ही ओटीपी आई। ये राशि फिर विड्रो भी कर ली गई थी। पुलिस की साइबर टीम ने मामले की जांच करते हुए अब इस ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड सुभोदीप नंदी पुत्र मानिक नंदी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले साइबर टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।
Comments are closed.