Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

इन ब्रांड की शराब हो गई है सस्ती, यहां देखे नई रेट लिस्ट

20

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी आई है,जी हां अब शराब सस्ती हो गई है।  नई आबकारी नीति आने के बाद इस साल के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब का रेट जारी कर दिया है।

आपको बता दें की  ब्रांड की शराब की कीमतों में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। बीयर के दामों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी, जो अब 125 में मिलेगी।

सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी कर दिए है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। 

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

इन शराब के बोतलों के रेट में हुआ बदलाव

  ब्रांड             पहले      अब
मैक डॉवेल-      630     500
रॉयल स्टैग-     830     750
ब्लैंडर्स प्राइड-   1080    940
100पाइपर्स-    1740   1380
ब्लैक डॉग –     1740   1380

ब्रांड 8PM की बोतल में कमी आयी हैं जो बोतल पहले 560 में आती थी वो अब 500 रु में बाजार में मिलेगी। ₹830 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी और ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी। बात करे बीयर की तो इसके रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया।

शराब के दामों में कमी को लेकर लोग कर रहे विरोध

प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध कर रहें  है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी।

 साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading