बीकानेर: में चोरो के हौंसले हुए बुलंद, रैकी कर घटनाओं को दे रहे अंजाम. बीकानेर में सक्रिय हुई कच्छा गैंग..!!
जयपुर। राजस्थान में बीकानेर जिले में चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. यहां अब बाहरी गैंग भी अपनी सक्रियता दिखाने लगे हैं. नागणेचेजी मंदिर के पास मरूधरा कॉलोनी में 10 जुलाई को रात करीब डेढ़ बजे एक डॉक्टर के घर 6 बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन, वे सफल नहीं हुए. डॉक्टर के घरवाले जागने के बाद वे वहां से पैदल ही चले गए. इनमें से कुछ बदमाशों ने कच्छे पहन रखे थे, वहीं कुछ ने अपनी पैंट ऊपर कर रखी थी.
कच्छा गैंग हुई सक्रिय:
बताया जा रहा है कि अधिकतर बदमाशों ने अपने चेहरे भी कपड़े से बांध रखे थे. घटना की सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाने के हेड कांस्टेबल रोहिताश भारी ने बताया कि बदमाशों की हरकत डॉक्टर के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद सभी बीट कांस्टेबल और नाइट ड्यूटी में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था. वहीं सोशल मीडिया में भी बदमाशों की वीडियो फुटेज डालकर आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी गई.
घरों में रैकी फिर चोरी:
उधर दूसरी ओर, गंगाशहर में भी दो बाइक चोरी होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने मरुधरा कॉलोनी में लोगों के घरों में रैकी करने के बाद गंगाशहर में दो बाइक चुराई है. एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी सभी एसएचओ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
Comments are closed.