हरियाणा में उठा लिंगानुपात का मुद्दा: विज बोले- पड़ोसी प्रदेश कर रहे प्रभावित, राज्यों के CM को लिखेंगे पत्र
हरियाणा में उठा लिंगानुपात का मुद्दा: विज बोले- पड़ोसी प्रदेश कर रहे प्रभावित, राज्यों के CM को लिखेंगे पत्र
हरियाणा में लिंगानुपात का मुद्दा हमेशा से ही गर्म रहा है। सरकारों ने अभियान भी चलाया। सख्ती भी की मगर अब भी कई स्थानों पर लिंगानुपात की स्थिति खराब है। इसका कारण प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पड़ोसी राज्यों को बताया। विज ने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों में अल्ट्रासाउंड की दुकानें खुली हैं, वहां से खतरा ज्यादा आ रहा है और हरियाणा के जिले भी वहीं से प्रभावित हैं। इसमें खासकर वे जिले हैं जो एनसीआर या अन्य राज्यों की सीमा से लगते हैं। ऐसे में अनिल विज ने दिल्ली व पंजाब का नाम तो नहीं लिया लेकिन बड़ा इशारा किया है। सिर्फ यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री विज इस मुद्दे पर इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखेंगे। एक गली में 10-10 अल्ट्रासाउंड स्वास्थ्य मंत्री विज ने महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करें जो हरियाणा में लिंगानुपात को प्रभावित कर रहे हैं। यह जानकारी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लिखित में दी जाएगी कि एक गली में 10-10 अल्ट्रासाउंड केंद्र क्या कर रहे हैं? लिंगानुपात को लेकर बैठक ली गई है और उस पर कड़ा संज्ञान भी लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी अधिकारियों व सीएमओ के साथ बातचीत कर कार्य योजना बनाई गई है। इस पर पूरी सख्ती की जाएगी और प्रदेश के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच लगातार जारी रहेगी। अंबाला कैंट के जीएमएन कॉलेज में लगेगा गृह मंत्री का जनता दरबार अनिल विज का जनता दरबार शनिवार को अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने स्थित जीएमएन कॉलेज में लगाया जाए
Comments are closed.