फिर उठेगा नोएडा के किसानों का मुद्दा 24 मई को होगा गोल्डन दिन, लखनऊ में उठेगी आवाज –
फिर उठेगा नोएडा के किसानों का मुद्दा 24 मई को होगा गोल्डन दिन, लखनऊ में उठेगी आवाज –
नोएडा : मुख्य कार्याधिकारी इंदरवीर दुग्गल करेंगे। बैठक में किसानों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों पर विचार किया जाएगा। इनमें सबसे प्रमुख मांग जमीन अधिग्रहण के बदले 10 प्रतिशत की दर से मुआवजा और 64.7 प्रतिशत की दर से आबादी के विस्थापन के लिए मुआवजे की मांग शामिल है। इन मांगों से जुड़े दस्तावेजों की समीक्षा की जाएगी।
कई बैठक हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं
इससे पहले इन मांगों की समीक्षा राजस्व परिषद के चेयरमैन के समक्ष की जा चुकी है। अब इन पर अंतिम निर्णय लिया जाना है। किसान भी इन मांगों को लेकर एकजुट हैं। नोएडा के सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को भारतीय किसान मंच के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी।
किसानों की मांग क्या है?
इस बैठक में किसानों की ओर से आबादी निस्तारण के लिए प्रति परिवार 450 वर्ग मीटर की जगह 1000 वर्ग मीटर जमीन देने की मांग उठाई गई थी। हालांकि, प्राधिकरण ने इस पर कहा कि यह मांग पहले ही उच्च शक्ति प्राप्त समिति के सामने रखी जा चुकी है और इस पर रिपोर्ट आना बाकी है।
अंतिम फैसला आने की उम्मीद
दरअसल, पिछले सप्ताह भी इन्हीं मांगों को लेकर किसानों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच काफी नोंकझोंक हुई थी। किसानों ने प्रदर्शन भी किया था। अब 24 मई की इस महत्वपूर्ण बैठक में किसानों की लंबित मांगों पर फैसला होने की उम्मीद है !
Comments are closed.