तेज तूफान का कहर: पार्क का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिरा
तेज तूफान का कहर: पार्क का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिरा
अबोहर, 6 अप्रैल ऑल इंडिया न्यूज़ बीते दिनों से आए तूफान से जहां विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स उखड़कर सड़कों पर गिर गए, वहीं एसडीएम आवास केे साथ नेहरू पार्क में लगा पेड़ की टहनी उखड़कर सड़कों पर आ गिरी। ऐसे में सड़क व फुटपाथ पर काफी मात्रा में पेड़ी की लकड़ियां बिखर गई। सौभाग्यवश इस घटना मेंं किसी को कोई चोट नहीं आई। पार्क की ग्रीलिंग को जरूर नुकसान पहुंचा है। इलाकेे के जागरूक लोगों ने नगर निगम केे अधिकारियों से मांग की है कि पार्क में जो-जो पेड़ लगे हुए हैं, उन्हें अच्छी तरह चैक करवाया जाए। पेड़ों की जो टहनियां कमजोर हो चुकी है, उन्हें कटवाया जाए, ताकि भविष्य में पेड़ गिरने से कोई घटना न हो।
Comments are closed.