प्रधान संपादक योगेश
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंग्लैंड की सरकार ने BCCI को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ लाने की इजाजत दे दी है. अब इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए भारत के क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ रख सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली समेत सभी क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं. बता दें कि भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को उससे पहले 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. टीम इंडिया करीब चार महीने तक दौरे पर रहेगी.
Comments are closed.