दो करोड़ की वसूली करने आए लॉरेंस के गुंडे को पकडा, गुंडे ने उसे गोली मार दी
जयपुर: ये है पुलिसिंग: दो करोड़ की वसूली करने आए लॉरेंस के गुंडे को पकडा, गुंडे ने उसे गोली मार दी, लेकिन फिर भी पुलिसवाले ने फर्ज नहीं छोड़ा, जिंदा पकड़ा.
जयपुर चूरू जिले का सुजानगढ़ कस्बा आज बंद कर दिया गया है। विरोध है पुलिस और सरकार का। कारण सुजानगढ़ में कल शाम जेडीजे ज्वैलर्स के यहां फायरिंग हुई और इस फायरिंग में ज्वैलर और शोरुम में बैठे लोग बाल बाल बचे। दरअसल एक महीने पहले लॉरेंस के खास आदमी रोहित गोदारा ने ज्वैलर से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अब फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मी रमेश मीणा के गोली लगी। लेकिन रमेश और बाजार के लोगों ने एक बदमाश को पकड ही लिया।
🥀उसे अच्छी तरह से पीटा गया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों ने रमेश मीणा की बहादुरी को सराहा और जयपुर जब यह बात पहुंची तो पुलिस मुख्यालय ने रमेश को हाथों हाथ गैलेंट्री प्रमोश देने की घोषणा कर दी। रमेश मीणा ने अपनी जान की परवाह नहीं की और एक बदमाश को पकडा। जबकि उस बदमाश ने उसे गोली मार दी। पूरे घटनाक्रम में पीडित पवन सोनी ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली थी और दो करोड मांगे गए थे। उसके बाद जब रूपए नहीं दिए तो कल फायरिंग हुई। पुलिस अफसरों ने बताया कि रमेश ने ना सिर्फ अपनी जान पर खेलकर खुद की जान बचाई उपर से बदमाश को भी बचाया। भीड़ उसकी जान लेने पर तुली हुई थी। लेकिन रमेश ने दिमाग को काबू में रखा। भीड़ रमेश को उकसा रही थी पैर में गोली मारने के लिए, लेकिन रमेश ने आपा नहीं खोया। अब अन्य आरोपियों को तलाशा जा रहा है।
Comments are closed.