डेडबाडी को रेवाड़ी दबाने वाला पांचवा आरोपी भी किया काबू
डेडबाडी को रेवाड़ी दबाने वाला पांचवा आरोपी भी किया काबू
आरोपी की पहचान ’अक्षय उर्फ नीटू निवासी गाँव बेरवाल, जिला रेवाड़ी
मोबाईल चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। मोबाईल चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या करके शव को रेवाङी स्थित गाँव के पास दफन करने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार किया गया है ।’ गौरतलब है कि 17 दिसंबर 2021 को पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में एक शिकायत जिसमें एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसके ही मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले सहायक युवक पर मोबाईल चोरी करने का संदेह जताते हुए युवक को बंधक बनाकर मारपीट करके उसकी हत्या करने व उसके बाद उसके शव को रेवाड़ी में एक गाँव के नजदीक दबाने की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में दी गई थी। जिस पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग किया गया था। इस अभियोग में उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने बीती 05. मई को सैक्टर-40, गुरुग्राम से ’अमित, अरुण उर्फ पेंटर, निशान्त उर्फ दिनू व रुबल’ को गिरफ्तार किया था।
आगामी तफ्तीश में ज्ञात हुआ कि ’अजय उर्फ गोलू (मृतक)’ की हत्या करने के बाद ये लोग शव को गाङी में डालकर रेवाङी में आराम नगर के पास स्थित खेत मे ले गए थे जिसे गढ्ढा खोदकर व नमक डालकर जमीन में दबा दिया था। इस मामले में आगामी तफ्तीश के आधार पर उप-निरीक्षक गुनपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने ’अक्षय उर्फ नीटू निवासी गाँव बेरवाल, जिला रेवाड़ी, उम्र 24 वर्ष’ को गाँव बसई, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शव को खेत मे दबाने के लिए गढ्ढा खोदने हेतु कस्सी व शव के ऊपर डालने के लिए नमक अक्षय ने उपलब्ध करावाकर आरोपियों का सहयोग किया था। आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा तथा बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
Comments are closed.