Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मोदी सरकार की विफलता मध्यमवर्ग की कमर तोड़ रही है- डॉ सारिका वर्मा

47

मोदी सरकार की विफलता मध्यमवर्ग की कमर तोड़ रही है- डॉ सारिका वर्मा
एक साल में 8 बार बढें सिलेंडर के दाम – मुकेश डागर, आम आदमी पार्टी गुड़गांव

-मोदी जी आपकी उज्जवल योजना ने, मध्यम वर्गीय परिवारों को अंधेरे मंे धकेल दिया-डा सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी

  • हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रसोई गैस के दाम कम करने की मांग करते है;-डा सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी
    –आम आदमी पार्टी, जनता के साथ मिलकर मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी; डा सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि यह जनता को सुखचैन से गुजारा नहीं करने देना चाहती है। वह मध्यम वर्ग की रसोई पर एक के बाद लगातार वार करने में लगी हुई है। एक तरफ जहां पैटोल 100 रूपये पर हो गया है वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडराों के दामों में भी आग लगी हुई है।
पार्टी कि बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि पेट्रोल 100 रूपये पार करने के बाद अब मोदी सरकार में एलपीजी गैस सिलेंडर 900 के पास पहुंचा चुका है। ऐसे में उनकी हर घर में चूल्हा जलाने के लिए एलपीजी और साफ इंधन देने की उज्जवल योजना पूरी तरह विफल होती नजर आ रही है। आटा, चावल दाल, तेल, चीनी सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। मोदी सरकार में एलपीजी का भी भाव हर महीने बढ़ाते जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा महिलाएं खफा हैं। अब एकमुश्त 25 रुपये बढ़ाने से दिल्ली व हरियाणा में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये हो गई है।

आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक मुकेश डागर ने कहा हालत यह है कि 2014 से पहले जब दाम 10 रूपये भी बढ़ता था, तो देश में हाहाकार मच जाता था, और अब महीने में ही 10-10 बार दाम बढा दिए जाते है, तो सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगतीl 8 महीने में केन्द्र की मोदी सरकार ने एलपीजी का दाम 165 रूपये तक बढ़ा डाले। इसका जवाब देने की बजाए वह मीडिया मंे चुप्पी साधे हुए है।

गुडगांव विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा ने कहा उज्जवला योजना के तहत करोड़ों सिलेंडर फ्री देने के लिए हर मध्यमवर्ग परिवार से उनकी सब्सिडी छीन ली गई और अब यह पता चल रहा है कि केवल 15 प्रतिशत ऐसे घर हैं जो अपने सिलेंडर को दोबारा पैसे देकर भरवा रहे हैं। मोदी सरकार ना तो गरीबों की सहायता कर रही है और तो और उसने मध्यमवर्ग की कमर तोड़ने का काम भी किया है।

हरियाणा सर प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने यह भी कहा कि करोना संकटकाल के कारण चैतरफा बेरोजगारी और आर्थिक मंदी का आलम है। सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही है और महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आम जनता की जेबें खाली होती जा रही है।
डा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर आम आदमी पार्टी आम जनता के साथ महंगाई के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading