अलीगढ़ में रोडवेज के पांच चालकों की आंखें निकलीं कमजोर
अलीगढ़ में रोडवेज के पांच चालकों की आंखें निकलीं कमजोर
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में परिवहन विभाग ने बुद्ध विहार बस अड्डा, रोडवेज वर्कशॉप व सूतमील चौराहे पर यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान और कार्यशाला का आयोजन किया। यहां पांच चालकों की आंखें जांच में कमजोर पाई गईं। चश्मा लगाने के बाद ही ये चालक बस चला पाएंगे।रोडवेज वर्कशॉप में चिकित्सा विभाग से आई सर्जन डॉ. केपी सिंह, नेत्र चिकित्सा अधिकारी संजीव राघव, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. सोहेल अंसारी, ने 29 चालकों की आंखों का परीक्षण किया। पांच चालकों की आंखें कमजोर निकलीं, उनको चश्मा पहनने की सलाह दी गई। इस पर बिना चश्मा लगाए इन्हें बस की स्टेयरिंग थमाने के लिए मना कर दिया गया। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने अवैध संचालन में 3 बस, 2 वैन, 2 जीप और 3 ऑटो के चालान काटे। चालक-परिचालक और यात्रियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन फरीदउद्दीन, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मो. परवेज खान, एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी, यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार, एआरएम वीके शुक्ला, एआरएम योगेंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.