पौधा रोपण, प्रदूषण रूपी दानव का काल
पौधा रोपण, प्रदूषण रूपी दानव का काल
पौधा रोपण के प्रति जागरूकता और जिम्मेवारी समझें
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पर्यावरण को स्वच्छ व समांतर रेखा लाकर प्रदूषण से मुक्ति का सबसे अच्छा विकल्प पौधा रोपण है । ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करके ही पर्यावरण प्रदूषण की विशैली हवा से न केवल मुक्ति मिलेगी , बल्कि आने वाली पिढ़ी के लिए भी हराभरा व स्वन्छ वातावरण देने में सफलता मिलेगी।
यह बात थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेन्द्र सिंह बोहत, नीरू शर्मा पूर्व नगर पार्षद , प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने थाना परिसर में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर जे जे स्कूल ऑफ एजुकेशन फर्रूखनगर द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास करे तो प्रदूषण रूपी दानव का अंत पौधा रोपण करके ही किया जा सकता है । उन्होने बताया कि इन दिनो पर्यावरण प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो ग़या है । पौधा रोपण के प्रति जागरूकता और जिम्मेवारी समझने से ही प्रदूषण का समाधान किया जा सकता है । जेजे स्कूल के छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के छाया, फलदार पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की है , सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि पौधा रोपण करना ही नही बल्कि उनकी परवरिश करना भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस मौके पर एएसआई विकास, रितू राजपाल, हरिसिंह यादव, योगेश सैनी आदि सहित थाना स्टाफ सदस्यों ने पौधा रोपण करके हरित धरा , स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।
Comments are closed.