Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गाय से टकराते ही कार के इंजन में लगी आग बच्चों महिला और ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

36

▶️दौराला हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा ट्रैवलर्स कार में सड़क पार करी रही एक गाय अचानक से टकराई । जिसके बाद कार में आग लग गई कार के अंदर बिजनौर आलम हराया के रहने वाले इमरान उनकी पत्नी मेहरूनिशा ओर उनके चार बच्चे थे ओर साथ मे इमरान का जीजा शोएब सवार थे। आग लगने के दौरान सभी कार से निकलकर कर इधर उधर भागे हादसे के दौरान इमरान आठ साल की बेटी ईशल के होट पर चोट लग गई। सभी ने अपनी जान भागकर बचाई । कार देखते देखते पूरी जलकर राख हो गई आग लगने के दौरान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाली सड़क पर सभी वाहन रूक गये। इमरान अपने परिवार और जीजा के साथ नोएडा जा रहा था जब यह हादसा हुआ। इमरान नोऐडा की किसी कम्पनी में काम करता है। सूचना पाकर दौराला पुलिस ओर टोल के लोग भी पहुंचे ।

cv

▶️दौराला हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही टाटा ट्रैवलर्स कार में सड़क पार करी रही एक गाय अचानक से टकराई । जिसके बाद कार में आग लग गई कार के अंदर बिजनौर आलम हराया के रहने वाले इमरान उनकी पत्नी मेहरूनिशा ओर उनके चार बच्चे थे ओर साथ मे इमरान का जीजा शोएब सवार थे। आग लगने के दौरान सभी कार से निकलकर कर इधर उधर भागे हादसे के दौरान इमरान आठ साल की बेटी ईशल के होट पर चोट लग गई। सभी ने अपनी जान भागकर बचाई । कार देखते देखते पूरी जलकर राख हो गई आग लगने के दौरान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाली सड़क पर सभी वाहन रूक गये। इमरान अपने परिवार और जीजा के साथ नोएडा जा रहा था जब यह हादसा हुआ। इमरान नोऐडा की किसी कम्पनी में काम करता है। सूचना पाकर दौराला पुलिस ओर टोल के लोग भी पहुंचे ।

  • भारत में आज से ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च: मोबाइल पर 900 रुपए महीना चुकाने होंगे, वेब यूजर्स के लिए 650 रुपए फीस
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में 2030 तक आएंगी 5 करोड़ नौकरियां: आठ साल में 1 करोड़ को पार कर जाएगी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या
  • पानीपत का चर्चित हेड कॉन्स्टेबल सिंघम गिरफ्तार: 2 थानों की पुलिस ने अर्धनग्न हालत में सरकारी क्वार्टर से पकड़ा; ASI से बहस की FIR
  • : हिंडनबर्ग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल: अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10% टूटा, एक दिन पहले 23% बढ़ा था; 4000 करोड़ का लोन चुकाएगा ग्रुप

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading