Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आजादी का अमृत महोेत्सव, सभी शहीदों को किया याद

25

आजादी का अमृत महोेत्सव, सभी शहीदों को किया याद

हाजीपुर , सैदपुर मौहम्मदपुर , जमालपुर में किया ध्वजारोहण

तिरंगा की इफाजत में सैनिक अपनी जान की बाजी लगाते

तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों के हाथों में लहराते रहे झंडे

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
आजादी के 75वें वर्ष एवं अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत खंड के हाजीपुर , सैदपुर मौहम्मदपुर , जमालपुर में डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान ने ध्वजा रोहण करके मां भारती की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए जाने अनजाने वीरों की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर ग्रामीणों, स्कूली छात्रों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में थामे तिरंगा यात्रा भी निकाली । तिरंगा यात्रा के दौरान छात्रों ने डीजे पर देश भक्ति से ओतप्रोत गीतो पर थिरक जमकर नारे लगाये । इस मौके पर डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान सभी देशवासी अपनी भागीदार सुनिश्चित करे और राष्ट्र ध्वज के नियमों और सम्मान पर विशेष ध्यान दे । तिरंगा हमारे देश की आनबान और शान है। तिरंगा की इफाजत भारतीय सैनिक अपनी जान की बाजी लगा कर करते है। इस मौके पर एसईपीओ अनील यादव, ग्राम सचिव शीश पाल गुर्जर, शिव कुमार, सरपंच धर्मपाल, सरपंच इन्द्रजीत शर्मा, सरपंच सतीश यादव, महेश यादव, पूर्व सरपंच तोता राम शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलत राम गुर्जर, कृष्ण पंडित, खेमराम लम्बरदार, मूलचन्द, सुरेश शर्मा, राजेश ठेकेदार, सुरेश सैनी ठेकेदार आदि मौजूद थे ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading