जलघर में डूबे दो भाई:छोटे को बचाने कूदा था बड़ा, साढे़ 19 घंटे बाद एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
झज्जर / जलघर में डूबे दो भाई:छोटे को बचाने कूदा था बड़ा, साढे़ 19 घंटे बाद एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
जिले में बड़ा हादसा हो गया है। झज्जर रोड स्थित जलघर में शुक्रवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितयों में डूब गया था। जिसकी सूचना मिलने पर बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और उसे बचाने के लिए जलघर में छलांग लगा दी। इस तरह दोनों भाई ही जलघर के पानी में लापता हो गए। परिजनों, गोताखोरों की टीमों ने दोनों को तलाशने की खूब कोशिश की, मगर कोई भेद नहीं लगा। शनिवार को फिर से तलाश शुरू की गई और बड़े भाई का शव जलघर से बरामद कर लिया गया। जबकि छोटा भाई अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है
Comments are closed.