Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मोहब्बत की नगरी में लव मैरिज का खौफनाक अंत, पहले पत्नी का काटा गला फिर शव के साथ गुजारे तीन दिन

0 4

मोहब्बत की नगरी में लव मैरिज का खौफनाक अंत, पहले पत्नी का काटा गला फिर शव के साथ गुजारे तीन दिन
आगरा: ताजनगरी में एक प्रेम विवाह का खौफनाक अंत होने का मामला सामने आया है. जिले के नाई की मंडी थाना इलाके के सुंदर पाड़ा में एक युवक ने पत्नी की गला रेत कर और हाथों की कलाई काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, तीन दिन तक हत्यारा पति घर के अंदर ही पत्नी की शव के साथ रहा. तीन साल पहले ही युवक शक्ति और पार्वती उर्फ शिवानी ने लव मैरिज की थी. मृतक का फोन बंद होने पर बड़ी बहन जब उसके घर पहुंची तो हत्या का खुलासा हुआ. महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी पार्वती अपने माता पिता की मौत के बाद लोहामंडी राजनगर में अपनी बड़ी बहन गीता के पास रहने लगी. इसी दौरान पार्वती उर्फ शिवानी की सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से मुलाकात हुई फिर दोनों में दोस्ती और प्यार हुआ. फिर पार्वती और शक्ति ने शादी की और साथ रहने लगे.
पार्वती की बड़ी बहन गीता ने बताया कि पिछले तीन दिन से उसका फोन बंद जा रहा था. जिसके बाद फिर मैंने शक्ति को कॉल किया तो उसने मेरी पार्वती से बात नहीं कराई. इस पर मुझे संदेह हुआ तो सोमवार की रात अपने पति के साथ पार्वती की सुसराल सुंदरपाडा पहुंची. जब पार्वती के घर के अंदर पहुंची तो देखा कि उसका शव चारपाई पर पड़ा था. उसकी किसी धारदार हथियार से गर्दन रेती गई थी. इसके साथ ही दोनों हाथों की कलाई कटी थी. वहीं चीख पुकार सुनकर पड़ोसी जमा हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पूरे मामले पर एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर नाई की मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोपी पति फरार है. दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी. आरोपी पति की तलाश में दबिश दी जा रही है. मृतक की बड़ी बहन गीता ने सूचना दी थी. पुलिस आशंका जाहिर की जा रही है कि शव तीन दिन पुरानी है. आशंका है कि पत्नी का शव ठिकाने लगाने के लिए पति उसे कमरे में ही रखे हुए था. लेकिन उसे इस दौरान मौका नहीं मिला. हत्याकांड की वजहों का पता नहीं चल सका है? इसका खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी होने पर ही पता चलेगा. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading