न्यूजीलैंड जाने की ख्वाहिश पड़ी महंगी, पठानकोट के दो युवकों को कंबोडिया में बनाया बंधक
न्यूजीलैंड जाने की ख्वाहिश पड़ी महंगी, पठानकोट के दो युवकों को कंबोडिया में बनाया बंधक
न्यूजीलैंड जाने की चाह में पठानकोट के दो युवक ट्रैवल एजेंट्स के चक्कर में फंसे गए। इन्हें कंबोडिया में बंधक बना लिया गया था। पठानकोट पुलिस के प्रयासों से दोनों युवक सोमवार को लौटे हैं। ट्रेवल एजेंट फरार हैं और पुलिस ने उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। पठानकोट के एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि गांव पंजुपुर निवासी परमजीत सैनी और सचिन सैनी ने अवैध तरीके से न्यूजीलैंड जाने की योजना बनाई। उन्होंने गांव के ही रहने वाले तेजिंदर कुमार (चार साल से ग्रीस में) से इस बाबत बात की। उसने उन्हें लुधियाना के एजेंट मनप्रीत उर्फ मणी से मिलवाया। दोनों युवकों ने वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड जाने के लिए एजेंट मणी को 50-50 हजार रुपये रिश्तेदारों से उधार लेकर दिया। पठानकोट में पकड़ा गया ट्रैवल एजेंट का सहयोगी। एसएसपी ने बताया कि 18 अप्रैल को दोनों युवकों को दिल्ली से थाईलैंड भिजवा दिया गया। इसके बाद उन्हें कंबोडिया ले जाया गया और वहां बंधक बना लिया गया। एजेंट ने दोनों युवकों के परिवारों से 15-15 लाख रुपये और देने के बाद ही छोड़ने की बात कही। एसएसपी ने बताया कि परमजीत के भाई विजय सैनी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और दोनों युवकों को पठानकोट लाने की गुहार लगाई। पुलिस ने एजेंट के पिता और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि तजिंदर कुमार, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि और लखबीर सिंह पर थाना डिवीजन नंबर 2 में 420, 346, 120-बी और पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 की धारा 13 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है
Comments are closed.