Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विशेष सुविधाओं का लाभ उठाने को दिव्यांग बच्चों के लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया

24

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विशेष सुविधाओं का लाभ उठाने को दिव्यांग बच्चों के लिए विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नेसाल 2024 के लिए होने वालीबोर्ड परीक्षाओं में विशेष सुविधाओं का लाभ उठाने के लिएदिव्यांगबच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्टलखोल दिया है।सीबीएसई की आेर से जारी किए गए प्रपत्र के अनुसार वे दिव्यांग विद्यार्थी जो 10वीं या 12वीं कीपरीक्षा में शामिल हो रहे हैं तथाविशेष आवश्यकता वालेविद्यार्थियों की श्रेणी से संबंधित हैंउन्हें स्पेशल छूट के लिए इसपोर्टल पर आवेदन करना होगा।गौरतलब है कि 19 जनवरी से शुरूकिए गए इस पोर्टल पर आवेदनकरने की अंतिम तिथि 24 जनवरीहै। संबंधित श्रेणी की छूट लेने केलिए विद्यार्थी स्वयं के स्तर परआवेदन न करके अपने स्कूल सेसंपर्क करना होगा।बता दें कि सीडब्ल्यूएसएन श्रेणीके विद्यार्थियों की आेर से विभिन्नप्रकार की राहत और अन्यसुविधाओं के लिए बोर्ड से सीधेसंपर्क साधा जा रहा है।

ऐसे मेंबोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देशितकिया है कि परीक्षाओं से संबंधितकिसी भी तरह की राहत विद्यार्थी केआवेदन के अनुसार ही प्रदान कीजाएगी। हालांकि बोर्ड ने यह भीस्पष्ट किया है कि 24 जनवरी केबाद किसी भी तरह का आवेदनमान्य नहीं होगा और ऑफलाइनमोड से भी आवेदन नहीं किया जासकेगा। बोर्ड के अधिकारियोंे केअनुसार इसके लिए स्कूलों कोअपनी लॉगइन आईडी व पासवर्डकी सहायता से लॉगइन करनाहोगा।प्रवेश-पत्र में दर्ज होगा ब्यौरा,परीक्षा केंद्र रखेंगे तैयारी :जानकारी के अनुसार सीबीएसई कीआेर से जारी निर्देशों में स्पष्ट कियागया है कि परीक्षा संगम पोर्टल परकिए गए आवेदन के अनुसारविद्यार्थी को प्रदान की गई छूट काविवरण और हिदायतें का ब्यौराबच्चों के प्रवेश-पत्र में भी कियाजाएगा।

इससे संबंधित केंद्रअधीक्षक को भी पूर्व में यहजानकारी प्राप्त हो जाएगी तथा वेबच्चों को मिलने वाली छूट केअनुसार परीक्षा केंद्र पर पूर्व तैयारीऔर समुचित प्रबंध कर सकेंगे।^ सीबीएसई की परीक्षा-2024 केक्रम में सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी केविद्यार्थियों को उनकी श्रेणी केहिसाब से अतिरिक्त समय,श्रुतलेखक, बैठक व्यवस्था तथासहायक उपकरण जैसी बहुत सीरियायतें देय हैं। इन सुविधाओं कालाभ उठाने के लिए बच्चों कोविद्यालय स्तर परparikshasangam.cbse. gov.inपर 24 जनवरी तक आवेदन करनाहै।भूपेश शर्मा, समन्वयक, जिलादिव्यांगता प्रकोष्ठ, श्रीगंगानगर

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading