गला रेत कर हत्या, मृतक का शव झाड़ियों में फैंका
गला रेत कर हत्या, मृतक का शव झाड़ियों में फैंका
फरुखनगर-डाबोदा रोड पर वेयरहाउस के नजदीक का मामला
मृतक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र जयसिंह निवासी जिला ओरिया यूपी
धर्मेंद्र 24 मई को गोवा से गाड़ी लेकर फरुखनगर के लिये चला
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फरुखनगर-डाबोदा रोड पर एक वेयरहाउस के नजदीक स्थानीय पुलिस को झाडियों मे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर नामपता नामालूम व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत मे 36 वर्षीय ब्रिजेश पुत्र जयसिंह निवासी गांव सलेमपुर जिला ओरिया यूपी हाल फिलहाल गांव खांडसा ने बताया कि मै एक्सपोर्ट खांडसा में काम करता हुं। हम चार भाई हैं । मेरे से बड़ा भाई धर्मेंद्र जो कि दिल्ली हूब्ली रोडवेज कम्पनी में ड्राईवर की नोकरी करता था।
धर्मेंद्र 24 मई को गोवा से गाड़ी लोडकर एयरटेल भारती फरुखनगर के लिये चला था। मेरा भाई गाडी लेकर 1 जून को फरुखनगर डाबोदा रोड पर एयरटेल भारती कम्पनी के वेयरहाउस में पहूंच गया था और शाम के समय गाड़ी को वेयरहाउस मे खाली करके गेट के बाहर खड़ा कर दिया था। एक एवं दो जून की रात्री को मेरे भाई धर्मेंद्र सिंह की किसी नामपता ना मालुम व्यक्ति ने तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या करके झाडियों में फेंक दिया है। मेरे भाई धर्मेंद्र की रजिंशन वस हत्या करके सबुतो को नष्ट करने के लिये शव को झाडियो में फैका है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि एक सुचना टैलीफोन से प्राप्त हुई कि डाबोदा रोड़ पर एक डैड बाड़ी झाडियों मे पड़ी है। जिस सुचना पर अपराध स्थल पर पहुंचा , जहां पर देखा की एक व्यक्ति की लाश सड़क के किनारे झाडीयो में पड़ी हुई है। जिसका गला कटा हुआ है। अपराध स्थल पर एफएसएल टीम को बुलवाया गया है।
Comments are closed.