अतीक-अशरफ के शवों को दफनाया गया, दोनों छोटे बेटे बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंचे
अतीक-अशरफ के शवों को दफनाया गया, दोनों छोटे बेटे बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंचे
प्रयागराज के कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ को दफनाने ले जाते उनके रिश्तेदार।
प्रयागराज के कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में अतीक और अशरफ को दफनाने ले जाते उनके रिश्तेदार।
उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद अतीक और अशरफ के शवों को प्रयागराज के कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। दोनों के शव को अतीक के बहनोई और दो रिश्तेदार लेकर पहुंचे थे। अतीक के दोनों छोटे बेटों को बाल सुधार गृह से लाया गया था। अतीक के बेटे असद की कब्र के पास ही दोनों की कब्रें खुदवाई गई थीं। अशरफ की बेटी और पत्नी जैनब भी कब्रिस्तान में मौजूद रहीं।
कब्रिस्तान में सिर्फ चुनिंदा रिश्तेदारों को जाने दिया गया। कब्रिस्तान से करीब 300 मीटर दूर सभी को रोक दिया गया। मीडियाकर्मियों को कब्रिस्तान के बाहर तक जाने दिया गया। हालांकि उनके नाम और मोबाइल नंबर नोट किए जा रहे थे। पूरे शहर में जगह-जगह फोर्स तैनात है। अतीक और अशरफ को गोली मारने वाला लवलेश तिवारी बांदा, सनी सिंह हमीरपुर और अरुण कासगंज का निवासी है।
Comments are closed.