बीकानेर: महिला की सिर कटी लाश से उठा पर्दा, जोधपुर में महिला को मारकर बीकानेर में फेंक दिया गया
बीकानेर: महिला की सिर कटी लाश से उठा पर्दा, जोधपुर में महिला को मारकर बीकानेर में फेंक दिया गया
बीकानेर। बीकानेर के जोड़बीड़ क्षेत्र में मिली महिला की सिर कटी लाश पर से आखिरकार पुलिस ने पर्दा उठा ही दिया। सिर कटी महिला के शव को पुलिस ब्लाइंड मर्डर मान कर तफ्तीश कर रही थी। उसमें पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। उसी आधार पर पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि महिला की जोधपुर में हत्या कर उसके शव को बीकानेर में फेंक दिया गया।
बता दें कि 15 जून को घड़सीसर अण्डर ब्रिज से जयपुर-जोधपुर बाइपास पुल की ओर जाने वाली सडक़ पर महिला की सिर कटी लाश मिली थी। महिला के दोनों हाथ भी नहीं थे। केवल उसकी धड़ ही थी। जोधपुर में महिला को मारा गया। गंडासे से उसका सिर धड़ से अलग किया गया और फिर उसके हाथ काटे गए। आरोपी महिला के शव को गाड़ी में डाल जोधपुर से बीकानेर लेकर आए। यहां जोड़बीड़ क्षेत्र में उसको फेंककर फरार हो गए। पुलिस आज 2:30 बजे इस हत्या के कारण व आरोपियों के बारे में खुलासा करेंगी।
Comments are closed.