600 रुपए के लिए मासूम को उठा ले गया ठेकेदार
काम के दौरान हाथ टूटने पर लिए थे 1200 रुपए उधार, आधे चुका नहीं पाया तो 4 साल के बेटे को किडनैप कर लिया
पानीपत ! जिले में 600 रुपए के लिए 4 साल के बच्चे का अपहरण करके बंधक बनाने का मामला सामने आया है। एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर ठेकेदार ने 600 रुपए न चुकाने पर मजदूर के बेटे को उठा लिया। काम के दौरान हाथ टूटने पर मजदूर ने ठेकेदार से 1200 रुपए उधार लिए थे। जिनमें से वह 600 रुपए दे चुका था और 600 रुपए बाकी थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments are closed.