एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को उड़ाने की साजिश नाकाम स्पीकर में भरा था 2 किलो बारूद, 7 आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़/छत्तीसगढ। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ITI छात्र ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को मारने की खौफनाक साजिश रची।आरोपी ने होम थिएटर स्पीकर के भीतर 2 किलो विस्फोटक और डेटोनेटर फिट कर पार्सल भेजा था। प्लग-इन करते ही तेज धमाका होता और टुकड़े-टुकड़े उड़ जाते। गंडई पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे हुआ खुलासा
16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के घर पार्सल पहुंचा। बाहर से बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन असामान्य रूप से भारी होने और टूटी पावर पिन देखकर अफसार को शक हुआ। जब उसने स्पीकर खोला तो अंदर जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
करंट मिलते ही हो जाता धमाका
पुलिस जांच में सामने आया कि स्पीकर को बिजली से जोड़ते ही करंट सीधे डेटोनेटर तक पहुंचता और विस्फोट होता। पूरा इलाका सील कर बम निरोधक दस्ते ने डिवाइस को निष्क्रिय किया।
7 लोगों ने मिलकर रची साजिश
पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने कबूल किया कि उसने एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को मारने की योजना बनाई थी। इसमें परमेश्वर वर्मा, गोपाल वर्मा, घासीराम वर्मा, दिलीप धिमर, खिलेश और गोपाल खेलवार शामिल थे।
जिलेटिन और डेटोनेटर पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाए गए थे।
नकली इंडिया पोस्ट लोगो भी तैयार किया गया।
सप्लायर के पास से 60 जिलेटिन की छड़ें और 2 डेटोनेटर जब्त हुए।
ब्रेकअप से शुरू हुई दुश्मनी
पुलिस के अनुसार, विनय वर्मा का अफसार की पत्नी से पहले अफेयर था। ब्रेकअप के बाद युवती की शादी अफसार से हो गई। इससे बौखलाकर विनय ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश की।
पुलिस ने भेजा जेल
SP लक्ष्य शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।