स्कूल चलो अभियान का मुख्यमंत्री करेंगे चार अप्रैल को शुभारम्भ, अलीगढ़ के विद्यालयों में होगा लाइव प्रसारण
स्कूल चलो अभियान का मुख्यमंत्री करेंगे चार अप्रैल को शुभारम्भ, अलीगढ़ के विद्यालयों में होगा लाइव प्रसारण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अप्रैल को प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।छात्र-छात्राएं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण टीवी के माध्यम से देख सकेंगे। स्कूलों में टीवी व लाइव प्रसारण की व्यवस्था बीएसए, एबीएसए एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा कराया कराई जाएगी।शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी समीक्षा की गई जिसमें सभी जिलों के जिला सूचना अधिकारी शामिल हुए। अलीगढ़ से सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने प्रतिभाग कर जनपद में स्कूल चलो अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। अब तक 1600 से अधिक विद्यालयों में टीवी लगाकर छात्र छात्राओं को स्कूल चलो अभियान की लाइव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवं अन्य में भी निश्चित समयावधि के अंदर लाइव प्रसारण की व्यवस्था करा दी जाएगी।उन्होंने 04 अप्रैल को होने वाले स्कूल चलो अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद श्रावस्ती से सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम में सांसद, मंत्री, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक लोधा संविलियन विद्यालय एलमपुर में किया जाएगा।
Comments are closed.