Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ऑटोमेटिक होगा अब चालान, बैंक से ही कट जाएंगे पैसे

34

ऑटोमेटिक होगा अब चालान, बैंक से ही कट जाएंगे पैसे

हरियाणा सरकार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में चलाएगी ‘ऑपरेशन शुद्धीकरण

प्रधान संपादक योगेश

वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम तोड़ना अब काफी महंगा पड़ेगा। न दलील चलेगी और न ही किसी तरह की सिफारिश। ऑटोमेटिक तरीके से चालान कटेगा और जुर्माने की राशि भी बैंक खाते से अपने आप ही कट जाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने में जुटा है। इस तरह का सिस्टम अभी तक विदेशों में ही है।

हरियाणा, देश में पहला राज्य होगा, जो यह सिस्टम लागू करेगा। गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को पूरे देश में पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है। नये सॉफ्टवेयर में सभी वाहन मालिकों के बैंक अकाउंट भी कनेक्ट होंगे। यह काम अधिक मुश्किल इसलिए भी नहीं है क्योंकि गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार व पेन कार्ड नंबर भी अनिवार्य हैं। बैंक खातों को भी आधार से जोड़ा हुआ है। ऐसे ही अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होने वाले चालान की जुर्माना राशि बैंक खातों से ही ऑटो डेबिट होगी

कमर्शियल के अलावा सभी प्रकार के निजी वाहनों पर भी नये नियम लागू होंगे। प्रदेश के सभी नेशनल व स्टेट हाईवे को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा। शहरों एवं कस्बों में भी मुख्य जगहों पर कैमरे लगेंगे। पहले चरण में कुछ नेशनल हाईवे के कैमरों में ओवर स्पीड से लेकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का पूरा डॉटा फीड रहेगा। अगर गाड़ी ओवर स्पीड है तो उसका चालान ऑनलाइन की कट जाएगा और चालान की राशि ऑटो डेबिट हो जाएगी।

ये दोनों ही मैसेज संबंधित वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएंगे। अगर किसी का चालान गलत कटा है तो उसे अपील करने का अधिकार दिया जाएगा। अपील करने के बाद अगर चालान गलत साबित होता है तो आटोमेटिक तरीके से ही बैंक खाते में राशि वापस जमा हो जाएगी। अभी तक इस तरह की तकनीक कई देशों में हैं, लेकिन हरियाणा, देश का पहला राज्य होगा, जहां सबसे पहले ये हाईटैक सिस्टम लागू होगा

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पारदर्शिता के लिए ‘ऑपरेशन शुद्धीकरण’ चलेगा। डीटीओ की नियुक्ति के बाद चालान भी बढ़े हैं और जुर्माना भी तीन गुणा से अधिक वसूला गया। डीटीओ लगने के बाद नवंबर-2020 से 29 मार्च, 2021 तक के करीब पांच महीनों में 25 हजार के करीब चालान हुए और 72 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला गया

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में ‘ऑपरेशन शुद्धीकरण’ चलेगा। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। नई योजना बना रहे हैं ताकि ओवर स्पीड का चालान ही नहीं उसका जुर्माना भी बैंक से सीधे ही कट जाए। इस पर विभाग काम कर रहा है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading