नशे की हालत में बिल्डर चला रहा था गाड़ी, सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की ले ली जान –
गाजियाबाद : नशे की हालत में बिल्डर चला रहा था गाड़ी, सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों की ले ली जान –
गाजियाबाद : बिल्डर द्वारा किया गया अत्यधिक नशा उसके दो सुरक्षाकर्मियों की जान पर भारी पड़ गया। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में बिल्डर ने अपनी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मियों की जान ले ली। जबकि बिल्डर और उसका ड्राइवर बच गए। बताया गया है कि नशे की हालत में गाड़ी चला रहे बिल्डर की इनोवा डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद बिल्डर मौके से फरार हो गया, जबकि उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर रात बिल्डर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है पूरा मामला
हादसे में दो-दो पुलिसकर्मियों की मौत से पुलिस विभाग में शोक है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों में एक दिल्ली पुलिस का तो दूसरा गाजियाबाद पुलिस का जवान था। दिल्ली के विवेक विहार निवासी बिल्डर निखिल चौधरी का शालीमार गार्डन में ऑफिस है। पुलिस का कहना है कि रविवार रात करीब 8 बजे निखिल चौधरी अपने ड्राइवर मनोज शर्मा और सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों जय ओम शर्मा (34 वर्ष) निवासी बागपत और जगबीर सिंह राघव (33 वर्ष) निवासी आगरा के साथ इंदिरापुरम में रहने वाले अपने परिचित के घर गुड़ देने गया था। यहां से लौटते वक्त वह जयपुरिया मॉल पहुंचा, जहां बिल्डर निखिल चौधरी ने शराब खरीद कर पी।
शराब पीने के बाद बिल्डर ने चलाई गाड़ी
देर रात करीब 12 बजे वह वापस अपने घर लौट रहे थे। पुलिस की मानें तो निखिल चौधरी खुद गाड़ी चला रहे थे। जबकि, उनका एक सुरक्षाकर्मी जगबीर सिंह उनके पीछे वाली सीट पर बैठा था। निखिल के बराबर वाली सीट पर दिल्ली पुलिस का जवान जय ओम शर्मा और उसके पीछे की सीट पर निखिल का ड्राइवर मनोज शर्मा बैठा था। पुलिस का कहना है कि वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे पहुंचने पर बिल्डर की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई और गाड़ी दो कारों से टकरा गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
यूपी पुलिसकर्मी को दी गई सलामी
जगबीर सिंह की मौत के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। सूचना पर आगरा से यहां पहुंचे उनके परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। जगबीर के परिजनों में पत्नी, 8 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी है। जगबीर का शव पहले हरसांव स्थित पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें पुलिस अधिकारियों ने सलामी और श्रद्धांजलि दी। साथ ही जय ओम शर्मा के शव को दिल्ली पुलिस ले गई। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.