WhatsApp में आने वाला बड़ा बदलाव: अब दिखेंगे Ads और Paid Subscriptions!
WhatsApp में आने वाला बड़ा बदलाव: अब दिखेंगे Ads और Paid Subscriptions!
Meta ने अपने मोनिटाइजेशन प्लान के तहत WhatsApp में Ads और पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है। ये बदलाव Updates टैब (Status और Channels सेक्शन) में देखने को मिलेंगे:
🔹 Status में Ads: अब Instagram Stories की तरह Status में भी विज्ञापन दिखेंगे, जिससे व्यवसाय अपने प्रोडक्ट प्रमोट कर सकेंगे।
🔹 Promoted Channels: कुछ चैनल्स को ज़्यादा विजिबिलिटी देने के लिए प्रमोट किया जाएगा।
🔹 Paid Channel Subscriptions: यूज़र्स कुछ चैनल्स के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट पा सकेंगे। Meta इसमें से 10% कमीशन लेगा।
🔹 कोई बदलाव नहीं: Personal Chats, Group Chats और Calls अब भी ad-free और end-to-end encrypted रहेंगे।
🔹 Ad Targeting: Ads आपके लोकेशन, भाषा, और इंटरऐक्शन पर आधारित होंगे, न कि आपके मैसेज या फोन नंबर पर।
🔹 Disable Option: यूज़र चाहें तो Updates टैब को डिसेबल करके ad-free अनुभव ले सकते हैं।
📍ये फीचर कुछ क्षेत्रों में धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है।
👉 WhatsApp के इस बदलाव को लेकर यूज़र्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं — कुछ लोग नए बिज़नेस टूल्स को सराह रहे हैं, जबकि कई इसे WhatsApp की “ad-free पहचान” से हटना मान रहे हैं।
Comments are closed.