Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक, तो मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

10

पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक, तो मधुमक्खियों ने कर दिया हमला
✍️
बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. तहसील के जैसलसर गांव में बने दो नलकूप पिछले 20 दिनों से खराब होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को कस्बे में घूमचक्कर के पास जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान गांव का युवक मनीष गिरी कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया।जैसे ही युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, तो मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से युवक के शरीर पर सूजन आ गई। इसके बाद मुश्किल से युवक के टंकी से नीचे उतरने पर भाजपा नेता बृजलाल तावनियां ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया।ग्रामीणों का कहना था कि गांव में अभयसिंहपुरा के मार्ग पर नलकूप 25 दिन व दूसरा नलकूप 20 दिन से खराब है। दोनों में ही मोटर जली है, जिससे ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद जलदाय विभाग की ओर से मंगलवार को ही मोटर भेजने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, मांगीलाल गोदारा, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, राज सिंह, ओम सिंह, अशोक सिंह, वासुदेव शर्मा, किशनपुरी, योगेश सारस्वत, भवानीसिंह बिका, नवरतन सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading