हथियारों से लैस साथियों सहित महिला हॉस्टल में घुसने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
हथियारों से लैस साथियों सहित महिला हॉस्टल में घुसने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार यह मामला एसजीटी यूनिवर्सिटी के महिला हॉस्टल का आरोपियों की पहचान अमित राहुल और नरेंद्र के रूप में की गई
फतह सिंह उजाल गुरुग्राम । बीते शनिवार 29 अप्रैल 2023 को पुलिस चौकी बुढेडा, गुरुग्राम में एक सूचना एसजीटी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में एक व्यक्ति के घुसने व उसके दो अन्य साथियों के पास हथियार के होने के संबंध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पर पुलिस चौकी बुढेडा, गुरुग्राम की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नरेन्द्र, अमित व राहुल नामक 03 युवकों को काबू किया। जिनकी तलाशी लेने पर *अमित के पास से 01 पिस्टल, 01 खाली खोल व राहुल के पास से 01 जिंदा कारतूस बरामद* हुआ। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.