चोरी की स्कॉर्पियो सहित आरोपी काबू
चोरी की स्कार्पियों आरोपी के कब्जा से की गई बरामद
आरोपी की पहचान लव उर्फ लोकेश निवासी दिल्ली के रूप में
आगामी कार्यवाही के लिए थाना नरेला पुलिस के हवाले किया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10 की पुलिस टीम नाका बंदी व लाईट व्हीकल चैकिंग के लिए कादीपुर चैक, गुरुग्राम पर मौजूद थी कि इसी दौरान बसई चैक की तरफ से एक स्कार्पियो सफेद कलर की आई, जिसके आगे व पीछे नम्बर नही थी। पुलिस ने उस गाङी को रुकवाकर कागजात मांगे तो चालक ने कोई कागजात नही दिखाए तथा पूछने पर कोई संतोषजनक जबाव भी नही दिया।
तभी तत्परता से पुलिस टीम द्वारा जिपनेट पर गाङी के ईन्जन व चेसिस नम्बर से चैक किया तो यह गाडी दिनेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव जटौला तहसील खरखौदा जिला सोनीपत के नाम पाई गई तथा इसका रजिस्ट्रैशन नंबर एचआर. 35 एम 3709 पाया गया। यह गाडी थाना नरेला दिल्ली से बीते 17 दिसंबर .2020 को चोरी होनी पाई गई। पुलिस टीम द्वारा गाङी के चालक से उसका नाम व पता पूछा तो ’आरोपी ने अपना नाम लव उर्फ लोकेश पुत्र विरेन्द्र निवासी कुराट मोहल्ला छावला थाना छावला, नई दिल्ली’ बताया। आरोपी द्वारा चोरी की गाङी रखने व उसको प्रयोग करने पर पुलिस टीम द्वारा थाना सैकटर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बरामद हुई चोरी की स्कार्पियों गाङी को थाना नरेला, दिल्ली के एरिया से चोरी की थी और यह उस गाङी की नम्बर प्लेट हटाकर उसको प्रयोग कर रहा था। इस गाङी को चोरी के सम्बन्ध में थाना नरेला, दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपी के कब्जा से बरामद हुई स्कॉर्पियों पुलिस कब्जा में लिया गया’ है। अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा थाना नरेला, दिल्ली की पुलिस टीम से सम्पर्क किया गया व आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए थाना नरेला, दिल्ली की पुलिस टीम के हवाले किया गया।
Comments are closed.