एसएसपी एवम एसपी-सिटी के दिशा निर्देशों के चलते थाना तीतरो प्रभारी की भी बड़ी कार्रवाई
👉थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा एक दस हजारी इनामी बदमाश
👉आठ माह से वांछित चलने वाले सन्नी पर दस हजार रूपए का इनाम था घौषित
सहारनपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-देहात के कडे निर्देश पर थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दस हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि यह शातिर हिस्ट्रीशीटर सन्नी उर्फ सुनील पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम धानवा जो,कि पुलिस के डर से छुपता,छुपाता फिर रहा था,जिसे थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।फरार सन्नी उर्फ सुनील पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम घौषित था,जिसे काफी परेशानी के बाद पकड़ लिया गया।जिसकी गिरफ्तारी करते हुए पुलिस टीम ने जेल भेज दिया है।
✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान
Comments are closed.