महापुरुष बनने के दस उपाय
महापुरुष बनने के दस उपाय
(1) प्रात: जागरण : सूर्योदय से पूर्व उठकर उष: स्नान करना । तत्पश्चात् भ्रमण एवं योग करना ।
(2) शौच : आदि से निवृत्त होकर आसन व्यायाम करना ।
(3) साधना एवं यज्ञ : प्रतिदिन ईश्वर की उपासना करना, ध्यान करना, यज्ञ (हवन) करना ।
(4) स्वाध्याय : वेद आदि धार्मिक ग्रन्थों को पढ़ना, वेदों पर आधारित पुस्तकें पढ़ना, वैदिक विचार – भाग 1, 2 व 3 का नित्य स्वाध्याय करना ।
(5) सत्संग: सज्जनों का संग करना, आर्य समाज के रविवारीय सत्संग में उपस्थित होकर वेद ज्ञान अर्जित करना, कुसंगति से दूर रहना।
(6) सेवा : माता-पिता, गुरु, विद्वान, अतिथि, वृद्ध, पशु-पक्षी आदि की सेवा-सुश्रुषा करना ।
(7) श्रम : आलस्य, प्रमाद को त्यागकर आध्यात्मिक और भौतिक- दोनों उन्नति करना ।
(8) संतुलित आहार : शुद्ध सात्त्विक, पौष्टिक भोजन प्रतिदिन समय पर करना ।
(9) सुमधुर वाणी : मीठा बोलना, प्रिय बोलना तथा हितकारी बोलना।
(10) परोपकार : प्रतिदिन निष्काम भावना से कुछ परोपकार के कार्य करना ।
नोट :- सभी उपाय अनिवार्य हैं।
Comments are closed.