ऑस्ट्रेलिया में मन्दिर पुजारी को मिली अंजाम भुगतने की धमकी
ऑस्ट्रेलिया में मन्दिर पुजारी को मिली अंजाम भुगतने की धमकी ऑस्ट्रेलिया में एक मंदिर पुजारी को मिली धमकी कार्यक्रम रद्द करो या अंजाम भुगतने को तैयार रहो 🛑 ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से हिंदू मंदिर को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर को धार्मिक कार्यक्रम रद्द करने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न के उत्तरी उपनगर क्रेगीबर्न में काली माता मंदिर की पुजारी को धमकी भरा फोन आया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक फोन करने वाला शख्स पंजाबी में बात कर रहा था. पुजारी भावना ने बताया कि उन्हें नो कॉलर ID से कॉल आया था. उन्होंने कहा कि, फोन पर बात करने वाला शख्स अमृतसर-जालंधर में बोली जाने वाली पंजाबी में बात कर रहा था. उसने उन्हें 4 मार्च को एक गायक द्वारा भजन कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले शख्स के मुताबिक जो सिंगर भजन गाने के लिए आ रहा है वह कट्टर हिंदू है. भावना ने बताया, फोन करने वाले शख्स ने कहा, “त्वानू पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो पंगा हो जाना है मंदिर ते. (तुम्हें पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो विवाद हो जाएगा मंदिर में.)
Comments are closed.