तेजस्वी यादव को HC से राहत नही, 25 मार्च को CBI कोर्ट में होगी पेशी
तेजस्वी यादव को HC से राहत नही, 25 मार्च को CBI कोर्ट में होगी पेशी
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई समन को रद्द करने के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसे सुनवाई के दौरान कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को दिल्ली के सीबीआई कार्यालय में सुबह 10.30 बजे पेश होना का आदेश दिया है.
हालांकि आज इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से कोर्ट को आश्वस्त किया गया है कि वह तेजस्वी यादव को गिफ्तार नहीं करेगी. सीबीआई ने कहा कि तेजस्वी यादव शनिवार को जांच में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि 25 मार्च को तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर जाएं. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट तैयार हो चुकी है, जो इस महीने के आखिरी में कोर्ट में दाखिल की जाएगी. सप्लीमेंट री चार्जशीट में बहुत सारी चीजें सामने आएगी. अभी जांच का खुलासा नही किया जा सकता है.
फर्ज़ी है: ‘पीएम मोदी नोबेल पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार’ वाली खबरों पर नोबेल कमिटी के सदस्य
नोबेल पुरस्कार कमिटी के डिप्टी लीडर असले टोय ने उन खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है जिनमें उनके हवाले से कहा गया था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं”। उन्होंने कहा, “फर्ज़ी है…इस पर बात नहीं करनी चाहिए।” बकौल असले, वह इस बात को सिरे से खारिज करते हैं कि उन्होंने ऐसी कोई बात कही है।
देश के पहले मानवयुक्त मिशन ‘गगनयान’ को 2024 के अंत तक भेजने की है योजना: केंद्र सरकार
सरकार ने कहा है कि देश के पहले मानवयुक्त मिशन ‘गगनयान’ को 2024 के अंत तक भेजने की योजना है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि महामारी व लॉकडाउन के कारण विदेशी स्रोतों से सामग्री और उद्योगों से हार्डवेयर मिलने में देरी के कारण प्रक्षेपण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले इसके प्रक्षेपण का लक्ष्य 2022 का था।
Comments are closed.