Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

टीम इंडिया ने Byju,s को अलविदा कहा , Dream 11 होगा नया स्पॉन्सर

19

टीम इंडिया ने Byju,s को अलविदा कहा , Dream 11 होगा नया स्पॉन्सर

🟡 टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही Dream 11 का Logo नजर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dream 11 अब Byju’s की जगह टीम इंडिया का स्पॉन्सर बन गया है। Dream 11 और BCCI के बीच यह करार अगले 4 साल के लिए हुआ हैं।
अब 2023-27 तक टीम इंडिया की जर्सी पर Dream 11 का Logo नजर आएगा। Dream 11 ने स्पॉन्सरशिप राइट्स हासिल कर लिए हैं। इससे पहले BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए ADIDAS को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था। दरअसल, Byjus,s 2019 से इस साल मार्च तक टीम इंडिया की प्रमुख जर्सी स्पॉन्सर थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा। Dream 11 पुरुष और महिला क्रिकेट के लिए भारत का नया टीम स्पॉन्सर बन गया है। भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपनी जर्सी के बीच में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का Logo लगाएगी

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading