Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

शिक्षक बलविंदर सिंह और विपिन मलिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

20
Loading...

शिक्षक बलविंदर सिंह और विपिन मलिक तत्काल प्रभाव से निलंबित

बलविंदर सिंह का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी आफिस सोहना होगा

विपिन का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी फर्रूखनगर आफिस होगा

सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे

मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह व मोनिका नादल के खिलाफ मामला दर्ज

अयोग्य महिला से कक्षा में पढव़ाते बच्चों के भविष्य से किया खिलवाड़

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बलविंदर सिंह, सरकारी जेबीटी शिक्षक जिला गुरुग्राम में मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल सनसिटी (19536) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन की अवधि के दौरान वह हरियाणा राज्य के लिए लागू हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम 2016 के नियम 5 के तहत निर्वाह भत्ता का हकदार होगा। निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी सोहना का कार्यालय होगा और वह सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Loading...

इसी कड़ी में शासकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय (19536) के जेबीटी शिक्षक  विपिन मलिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि के दौरान वह हरियाणा राज्य के लिए लागू हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम 2016 के नियम 5 के तहत निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे। निलम्बन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी फर्रूखनगर का कार्यालय होगा और वह सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इस प्रकार के आदेश  शशि बाल जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के द्वारा जारी किये गए है।
इस संदर्भ में अधिकृत जानकारी सभी संबंधित शि़क्षा-विभाग अधिकारियों को भेज दी गई है।

गौर तलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को सूचना प्राप्त हुई कि राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, सनसिटी सैक्टर 54 गुरूग्राम में कार्यरत अध्यापक विपिन मलिक स्वयं स्कूल ना आकर किसी अन्य अयोग्य महिला से अपनी कक्षा के बच्चों को पढ़वा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा उपायुक्त महोदय गुरूग्राम से डयूटी मैजिस्ट्रेट सतीश कुमार, नायब तहसीलदार कादीपुर, गुरूग्राम नियुक्त करवाकर,जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित कर राजकीय माडल संस्कृती  प्राथमिक पाठशाला, सनसिटी सैक्टर 54 गुरूग्राम में रेड की गई। इसी कड़ी में अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) स्कूल के मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह के साथ साँठगाँठ कर स्कूल ना आकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करनेका आरोपी पाया गया।  अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) प्रतिदिन सुबह अपनी हाजरी लगाकर चला जाता हैं, उसके स्थान पर मोनिका नादल कक्षा पांचवी को पढाती हैं। जिसको विपिन मलिक ने अपने स्थान पर स्कूल में पढाने के लिए रखा हुआ हैं।

Loading...

मौके पर अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) के स्थान पर फर्जी तरीके से मोनिका नादल कक्षा पांचवी को पढाने का कार्य करती हुई पाई गई। अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.) स्कूल से नदारद पाए गए। मौके पर मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरूग्राम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूल का रिकार्ड चैक किया गया । अध्यापक विपिन मलिक (जे.बी.टी.), मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह व मोनिका नादल के खिलाफ थाना सैक्टर-53 गुरूग्राम में मुक़दमा दर्ज करवाया गया। मौके से मुख्य अध्यापक बलविन्द्र सिंह व मोनिका नादल उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया तथा मुख्य आरोपी विपिन मलिक की तलाश के बाद कार्यवाही अमल में लाई गई । 

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading