स्कूल में नमाज पढ़ने का दबाव बनाने वाले टीचर निलंबित शिक्षा मंत्री बोले
स्कूल में नमाज पढ़ने का दबाव बनाने वाले टीचर निलंबित शिक्षा मंत्री बोले
– ‘पूजा या नमाज’ के नाम पर चार-चार घंटे रहते गायब,
अब मिलेगा लिफाफा’ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूल में बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाने वाले दो टीचर को निलंबित किया हैं
। आरोप था कि ये टीचर किसी प्रतिबंधित संगठन से भी जुड़े है। दोनों के निलंबन का आदेश गुरुवार रात को निकाला गया था। ये मामला कोटा के सांगोद-कनवास का है। स्थानीय लोगों ने 20 फरवरी को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया था कि सांगोद थाना क्षेत्र के खजूरी ओदपुर गांव में सरकारी स्कूल है। इस स्कूल के तीन टीचर शबाना, फिरोज और मिर्जा मुजाहिद की ओर से बच्चों पर जबरन नमाज पढ़ने का दबाव बनाया जाता है। मना करने पर भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है। लोगों ने आरोप लगाया कि ये टीचर प्रतिबंधित संगठन से भी जुड़े है। दो टीचर निलंबित, एक पर कार्रवाई बाकी मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए गुरुवार (22 फरवरी) को फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल में धर्मांतरण, एक छात्रा के धर्म को बदलकर लिखने और स्टूडेंट्स को जबरन नमाज पढ़वाने की शिकायत मिली थी। मामले में दो टीचरों को निलंबित कर दिया है। एक महिला टीचर पर भी कार्रवाई की जा रही है। तीनों को बीकानेर मुख्यालय उपस्थिति के निर्देश जारी कर दिए हैं। ‘पूजा-नमाज’ के नाम पर गायब रहने पर पकड़ा देंगे लिफाफा मैंने देखा है कि टीचर ‘पूजा या नमाज’ के नाम पर स्कूल से दो-दो,चार-चार घंटे के लिए निकल जाते है। इससे बच्चों की पढ़ाई में नुकसान होता हैं। ‘पूजा-नमाज’ के नाम पर गायब रहेंगे तो छुट्टी लेनी पडे़गी।
अगर लगातार पुनरावृति होगी तो निलंबित किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं सुधरे तो सरकार के पास पावर है। एक लिफाफा पकड़ा देंगे कि ‘घर जाइए,आपकी नौकरी पूरी हो गई है। ‘ कई टीचर सालों तक स्कूल में पढ़ाने नहीं जाते और सैलरी उठाते है। उनसे सारी राशि ब्याज सहित वसूल करूंगा और इसके साथ ही बच्चों का कितना नुकसान हुआ है, उसका मुल्यांकन कर सारी राशि जोड़कर वसूल की जाएगी। ऐसा पहली बार राजस्थान में होगा
Comments are closed.