चाय वाले की दोस्ती ने बर्बाद की जिंदगी.नोएडा में चार बच्चों की मां
चाय वाले की दोस्ती ने बर्बाद की जिंदगी.नोएडा में चार बच्चों की मां से (4) साल का प्यार, एक थप्पड़.फिर ख़त्म जिंदगानी बेमेल मुहब्बत का खतरनाक अंजाम.पति सहित प्रेमिका को जेल खुलासा पुलिस ने सिर्फ (8) घंटे में ही कर दिया।
उत्तर प्रदेश नोएडा पुलिस को मिली सफलता। के सेक्टर (39) थाना क्षेत्र में सुपरवाइजर शशि शर्मा की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सिर्फ (8) घंटे में ही कर दिया। पुलिस ने भरत चौहान और उसकी पत्नि सीमा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने में आरोपियों का साथ गोरखपुर से नोएडा बीटेक की पढ़ाई करने आए छात्र राजू तिवारी ने दिया है। ऐसे दिया घटना को अंजाम
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि सेक्टर-39 में शशि शर्मा जनता फ्लैट में अकेले रहता है। दूसरी तरफ भरत चौहान और सीमा देवी की शादी 2006 उरई में हुई थी। दोनों अपने चार बच्चों के साथ सेक्टर-62 में रह रहे हैं। पति भरत सेक्टर-62 में चाय की दुकान लगता है। साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी का काम भी करता है। शशि शर्मा की मुलाकात मजदूरी के दौरान भरत शर्मा से 2021 में हुई। साल 2021 में रात के वक्त भरत ने अपनी पत्नी सीमा को शशि के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसके बाद से शशि शर्मा और भरत के बीच इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। भरत ने शशि को उसकी पत्नी से दूर रहने की धमकी भी दी थी। दोनों ने तब बात करना छोड़ दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही सीमा और शशि की दोबारा से बात शुरू हो गई। दोनों फोन पर घंटों बातें करने लगे। उसके बाद भरत ने एक दिन अपनी पत्नी को शशि से बात करते हुए सुन लिया। इस पर भरत आग बबूला हो गया। उसने यह बात अपने दोस्त राजू तिवारी को बताई। भरत अपनी पत्नी और दोस्त राजा के साथ शशि के घर पर गए। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी। सीमा का कहना है कि शशि ने उसको थप्पड़ मारा, फिर उन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
महर्षि यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है आरोपी राजू.राजू तिवारी मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है। नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी से वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष का छात्र है। सेक्टर-63 में वह एक पीजी में रहता है और भरत की दुकान पर वह चाय पीने आता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। भरत ने जब अपनी परेशानियां उसे बताईं तो दोनों ने मिलकर इसका समाधान करने का फैसला किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भरत चौहान सीमा और राजा तीनों लोग शशि से मिलने के लिए उसके घर पर गए। दोनों के संबंधों के बारे में बात करनी शुरू की, तभी शशि ने सीमा को थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद तीनों ने मिलकर शशि को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल बैठे और मौके से फरार हो गए। क्या था पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-40 स्थित एक मकान में व्यक्ति की लाश मिली थी। सेक्टर-82 निवासी धर्मेंद्र पुत्र वीरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा शशि शर्मा सेक्टर-40 के जनता फ्लैट में मृत मिले हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में पाया गया कि बॉडी के गले पर चोट के निशान हैं। देखने से लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच के लिए सेक्टर-39 थाना पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था।
खुलासा पुलिस ने सिर्फ 8 घंटे में ही कर दिया। पुलिस पुलिस को मिली सफलता।
Comments are closed.