टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सॉन को नए प्राइस के साथ मार्केट में उतारा
प्रधान संपादक योगेश
आर्या टाटा के शोरूम में भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने नेक्सॉन को नए प्राइस के साथ मार्केट में उतारा है जो है सिर्फ 7,99,999 Rs नेक्सॉन, हमेशा से ही हर फैमिली की पहली पसंद रही है, इसीलिए ये गाड़ी है नम्बर1 एसयूवी तीन साल से, इस गाड़ी का नए प्राइस की लॉन्चिंग द्रोणाचार्य अवार्ड से और अर्जुन अवार्ड winner श्री सुजीत मान जी ने की उन्होंने कहा कि टाटा हमारे देश की शान है, और कस्टमर की सेफ्टी को ध्यान मैं रख के कार बनाते हैं उनके साथ श्री युवराज छिल्लर एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे,
इसी के साथ टाटा मोटर्स के टीएसएम. श्री सिद्धार्थ वर्मा और आर्य टाटा के एमडी.श्री गौतम सबलोक जी भी मोजूद थे, आर्य टाटा की सीईओ श्री बी. के.अरोड़ा जी ने बताया टाटा मोटर्स की गाडियो की डिमांड हमेशा से रही है और नेक्सन आने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ती जा रही है, लोगो की पहली पसंद बन गई है, आर्य टाटा के वीपी सर्विस श्री तरुण शर्मा जी ने बताया कि आर्या टाटा ने एनसीआर में टाटा की सबसे बड़ी ईवी और पीवी की वर्कशॉप भी ओपन करी है जिसके अंदर 65 बेयस हैं जो की नरसिंह पुर सैक्टर 35 में है आप यहां अपनी कार की ऑनलाइन भी कर सकते हैं जो की नम्बर, 9289527213,
आर्य टाटा के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स श्री हरीश कक्कड़ जी ने बताया है आज तक नेक्सन 6 लाख + कारों की बिक्री हो चुकी है, और ये गाड़ी सभी की पहली पसंद है, सेफ्टी की बात आती है हमारे पास 5 स्टार जी.एन-कैप सेफ्टी रेटिंग है, और 6 एयरबैग सैटैंडर्ड सभी मॉडल में उपलब्ध है जो कि आपको और आपके परिवार को देती है पावर फुल इंजन के साथ सेफ्टी की गारंटी-
टाटा नेक्सन की हर बुकिंग और टेस्ट ड्राइव pe पाए एश्योर्ड गिफ्ट वाउचर
हम आर्य टाटा मोटर्स 2015 सेआपकी मैं सेवा में तत्पर है आप हमारे शोरूम में आकर कार देख सकते हैं और टेस्टड्राइव कर सकते हैं हमारे शोरूम की लोकेशन है, सेक्टर-14 , गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 18, और दिल्ली के कनॉट प्लेस में। गुरुग्राम के सबसे पुराने शोरूम में आपका स्वागत है।
Comments are closed.