गुरुग्राम जिला में 4 लाख भवनों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य
गुरुग्राम जिला में 4 लाख भवनों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य
साढ़े तीन लाख शहरी और 50,000 ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद घर
13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव
75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं
तिरंगा खरीद कर अपने घर, ऑफिस सभी जगहों पर लगाएंगे
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस को हम सभी आजादी के राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएं और अपने मकान, दुकान, ऑफिस आदि के सभी भवनों पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक शान से राष्ट्रीय ध्वज अर्थात तिरंगा फहराएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हर भारतवासी की शान है और इसे फहराते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और आने वाला 75 वां स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए खास होगा। इस दिन को हम आजादी के पर्व के रूप में मनाएंगे और तिरंगा खरीद कर अपने घर, ऑफिस आदि सभी जगहों पर लगाएंगे। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि गुरुग्राम जिला में इस पर्व के लिए राष्ट्रीय ध्वज की कमी नहीं रहेगी और यह ध्वज लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा। डीसी श्री यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में लगभग चार लाख घर हैं, जिनमें से साढ़े तीन लाख शहरी क्षेत्र में और 50,000 ग्रामीण क्षेत्र में। इस लिहाज से जिला में चार लाख भवनों या इमारतों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों को आसानी से तिरंगा उपलब्ध हो, इसके लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं।
बिना लाभ-हानि बिक्री के लिए तिरंगे उपलब्ध
उन्होंने बताया कि तिरंगे जिला के स्वयं सहायता समूहों से बनवाने को प्राथमिकता दी जा रही है । ताकि उनकी आय बढ़े और वे भी आजादी का पर्व अर्थात त्योहार खुशी से मना सकें। ये झंडे राशन की दुकानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना लाभ-हानि के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जहां से लोग इन्हें खरीद कर अपने घरों, ऑफिस, स्कूल या अन्य इमारत पर लगा सकेंगे। डीसी श्री यादव ने बताया कि अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें झंडे बनवाने और उपलब्ध करवाने संबंधी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी भवनों पर झंडे लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग प्रमुख की होगी। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है जो पर्याप्त संख्या में झंडे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगा। इसी प्रकार से शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिका राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
भारत एकता के सूत्र में बंधा हुआ
उन्होंने कहा कि आजादी प्राप्ति के लिए हमारी कई पुस्तों ने कुर्बानियां दी और वे इस दिन को देख नहीं पाए। हम सभी खुश किस्मत हैं कि उन देशभक्तों की कुर्बानियों के फल स्वरुप हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। अन्य त्योहारों की तरह हम इस आजादी के जश्न को भी हर्ष उल्लास के साथ मनाएं और अपना तिरंगा फहरा कर राष्ट्र के प्रति अपनी भावना को प्रदर्शित करें । ताकि विश्व भर में एक संदेश जाए कि जाति, धर्म, वेशभूषा, संस्कृति, भाषा आदि की विभिन्नताऐं होते हुए भी पूरा भारत वर्ष एक है, एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। यही हमारी ताकत है और यही विशेषता है। डीसी द्वारा हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर बुलाई गई बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु, मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगराधीश दर्शन यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.