बच्चा होने का झांसा देकर तांत्रिक ने 8 लाख ठगे 15 तोला सोना भी लिया
बच्चा होने का झांसा देकर तांत्रिक ने 8 लाख ठगे:15 तोला सोना भी लिया, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जालोर 03 मार्च
मरापुरी गांव में संतान प्राप्ति का दावा कर तांत्रिक ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। – Dainik Bhaskar
मरापुरी गांव में संतान प्राप्ति का दावा कर तांत्रिक ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
सरवाना थाना क्षेत्र के अमरापुरी गांव में संतान प्राप्ति का दावा कर तांत्रिक ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। दंपती ने संतान प्राप्ति के लिए तांत्रिक के कहने पर घर में रखा सोना और और पूरा कैश तांत्रिक को दे दिया। उसके बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं होने पर पीड़ित ने सरवाना थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
अमरापुरी निवासी मदन कुमार पुत्र मोतीराम कलबी ने सरवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि करीब 15 साल पहले डडूसन निवासी चुनीदेवी पुत्री पीराराम कलबी के साथ उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसकी कोई संतान नहीं हुई। लंबे समय तक संतान नहीं होने से पति-पत्नी दोनों मानसिक तनाव में रहने लगे। फिर धीरे-धीरे जादू-टोने और तांत्रिक का सहारा लेने लगे।
तांत्रिक की बातों में आकर हुए ठगी के शिकार
इसी दौरान मई 2022 के अंतिम सप्ताह में अमरापुरी बॉर्डर पर उनके खेत पर दोपहर करीब 1 बजे एक तांत्रिक अपनी बोलेरो गाड़ी से अपने 2 साथियों के साथ आया और चुनीदेवी को संतान के बारे में पूछा तो उसने संतान नहीं होने की बात बताई। जिस पर तांत्रिक ने उनको संतान प्राप्ति होने का झांसा दिया और कहा कि हम जैसा कहें वैसा करते रहना आपके संतान की प्राप्ति हो जाएगी। दोनों ने तांत्रिक की बात पर विश्वास कर लिया। तांत्रिक के जाते समय एक बोरी बाजरा और 500 रुपये दे दिए। जाते समय तांत्रिक एक मणिया (रुद्राक्ष) देकर गया और उसके सामने रोज अगरबत्ती जलाने की बात कही। तांत्रिक ने कहा कि मेरे कहे अनुसार करोगे तो जुड़वा बच्चे पैदा होंगे। कुछ दिनों बाद तांत्रिक ने फोन कर बताया कि एक किलो चाय पत्ती, 5 किलो शक्कर, अगरबत्ती पैकेट और 15 हजार रुपए लेकर धानेरा आ जाओ। उसके कहने पर पीड़ित सामान लेकर तांत्रिक के पास पहुंचा।
बातों में फंसाकर 8 लाख रुपए और 15 तोला सोना लिया
उसके कुछ दिनों बाद तांत्रिक ने फोन कर घर में पड़ा सोना लेकर अम्बाजी मंदिर गुजरात बुलाया। तांत्रिक के कहने पर पीड़ित 10 तोला सोने का बिस्किट लेकर अंबाजी गुजरात पहुंचा और तांत्रिक को दे दिया। तांत्रिक ने ढक्कन बंद करके मिट्टी का बर्तन दिया और उसकी पूजा करने के लिए कहा। बाद में तांत्रिक ने कहा कि आपके घर में और भी सोना पड़ा है और कैश भी पड़ा है, वो लेकर धानेरा आ जाओ। तांत्रिक के कहने पर पीड़ित ने 4 लाख रुपए और 5 तोला सोने का बिस्किट दे दिया और बदले में तांत्रिक ने एक और मिट्टी का बर्तन ढक्कन बंद करके दे दिया। हमेशा की तरह उसकी भी पूजा करने के लिए कहा। इसी तरह इसके कुछ दिन बाद 4 लाख रुपए और ले लिए।
संतान नहीं होने पर तांत्रिक के खिलाफ की शिकायत
तांत्रिक ने पीड़ित दंपती से 15 तोला सोने के 2 बिस्किट और 8 लाख 15 हजार रुपए कैश ले लिए। इसके बाद 7 से 8 महीने बीतने के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हुई तो पीड़ित दंपती को तांत्रिक पर शक हुआ। इसके बाद पीड़ित ने सरवाना थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल सरवाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.